'हैदर' फिल्म का नया गाना 'बिसमिल....' रिलीज हो चुका है. इस गाने में शाहिद डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने में शाहिद डांस के जरिए अपना गुस्सा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. यह गाना शाहिद के अलावा तब्बू, केके मैनन और श्रद्धा कपूर पर भी फिल्माया गया है.
'एक विलेन' के बाद अब 'हैदर' में भी गाना गाएंगी श्रद्धा कपूर
'बिसमिल' गाने को सिंगर सुखविंदर ने गाया है और इस गाने के राइटर गुलजार हैं. गाने का म्यूजिक तैयार किया है विशाल भारद्वाज ने.
एक प्राेफेशनल डांसर होने के बावजूद शाहिद ने इस गाने में किए गए डांस को अपने लिए चैलेंज माना. शाहिद ने कहा कि इस गाने की असामान्य धुनों पर डांस करना अपने आप में ही एक चैलेंज रहा है. शाहिद बोले, 'यह उनके करियर का अब तक का बेस्ट शूट किया गया गाना है.'
'हैदर' फिल्म के इस गाने के लॉन्च पर 33 साल के शाहिद बोले, यह गाना मेरे करियर का बेहतरीन गाना है. क्योंकि इस गानें में फेस पेंट का इस्तेमाल किया गया है जो कि जंग की ओर इशारा करता है. इसके अलावा गाने में 100 फीट की कठपुतलियों का भी इस्तेमाल किया गया है. इस तरह की चीजें पहले कभी भी मैंने अपने किसी गाने में नहीं देखी. यह गाना कश्मीर के सन टैंपल में शूट किया गया है.'
देखें वीडियो....