फराह खान की मल्टीस्टारर फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का नया गाना 'लवली' लॉन्च हो गया है. इस गाने में दीपिका पादुकोण बिल्कुल अलग अवतार में दिख रही हैं. इससे पहले फिल्म के दो गाने 'इंडिया वाले' और 'मनवा लागे' आ चुके हैं.
इस गाने में दीपिका ने झीनी-झीनी पोशाकें पहनी हैं. गाने के एक सीन में दीपिका रस्सियों पर झूलती नजर आ रही हैं और नीचे हाथ में प्याला छलकाते दीवानों की पूरी कतार है. हालांकि ये सीन शीला की जवानी गाने की याद दिलाता है. गौरतलब है कि शीला की भी कोरियोग्राफर इस फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ही थी.
इस गाने में कई सारी आवाजें सुनने को मिलेंगी. गाने को गाया है कनिका कपूर,रविन्द्र उपाध्याय,मिराया वर्मा और फतेह ने. इस गाने को संगीत दिया है डॉ जियुस ने,लिखा है कुमार और जीवन मन ने.फिल्म में चार्ली (शाहरुख खान) और मोहिनी (दीपिका पादुकोण) की कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी. बादशाह खान और बॉक्स ऑफिस की गोल्डेन गर्ल दीपिका की फिल्म 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
गाने का वीडियो...