आमिर खान ने हाल ही में लव को 'वेस्ट ऑफ टाइम' बताया था. लगता है अनुष्का को यह बात बुरी लग गई. तभी तो अनुष्का अब सुशांत सिंह के साथ चार कदम चलती नजर आ रही हैं. वो भी बिल्कुल रोमांटिक अंदाज में.
अपने पोस्टर लॉन्च के समय से ही चर्चा में रही आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म 'पीके' का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत की रोमांटिक कैमेस्ट्री नजर आ रही है. चार कदम नाम के इस गाने को आवाज दी है शान और श्रेया घोषाल ने. इससे पहले फिल्म के दो सॉन्ग 'ठरकी छोकरो' और 'लव इज वेस्ट ऑफ़ टाइम' पहले ही रिलीज हो चुके हैं. गौरतलब है कि 'पीके' डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राजकुमार हिरानी की फिल्म है, जिसमें आमिर खान मुख्य किरदार में हैं.
आमिर खान जहां इस फिल्म में बिल्कुल ही नये अंदाज में नजर आ रहे हैं वही अनुष्का भी अपने टॉम ब्वॉय अवतार में बहुत सेक्सी लग रही हैं. आमिर, अनुष्का और सुशांत के अलावा संजय दत्त, बोमन ईरानी और सौरभ शुक्ला भी अहम रोल में हैं. विधु विनोद चोपड़ा, सिद्धार्थ रॉय कपूर और राजकुमार हिरानी के साझा प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
गाने का वीडियो देखें...