बॉलीवुड एक्अर अजय देवगन की फिल्म 'बादशाहो' के पहले गाने रस्के कमर ने तो हर किसी के प्ले लिस्ट में खास जगह बना ली है. इस फिल्म का दूसरा गाना पिया मोरे भी रिलीज हो गया है. गाने में सनी लियोनी और इमरान हाशमी की सुपरहॉट केमिस्ट्री आपको भी इनका दीवाना बना देगी.
गाने के बोल जहां देसी रखे गए हैं वहीं सनी और इमरान का अंदाज भी राजस्थानी लुक में नजर आ रहे हैं. गाने को अजय देवगन के साथ ही फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
Watch @Baadshaho’s song #PiyaMore by @officiallyAnkit ft. @emraanhashmi and @SunnyLeone. Enjoy.https://t.co/YTqym0MTyg
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 25, 2017
इमरान हाशमी और सनी लियोन की बेहतरीन केमिस्ट्री के साथ ही गाने के बोल और म्यूजिक भी काफी मस्त हैं. गाने को अंकिम तिवारी ने बनाया है और इसे आवाज मीका सिंह और नीति मोहन ने दी है. गाने के बोल लेखक मनोज मुंतसिर ने लिखे हैं.
अजय देवगन की फिल्म 'बादशाहो' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज
मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी 'बादशाहो' इमरजेंसी की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है. कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर काफी पॉवरफुल है. फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर से देसी अंदाज में एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म में अजय के अलावा अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता भी अहम रोल में नजर आएंगे.
अजय देवगन ने शुरू की 'बादशाहो' की शूटिंग, इंस्टा पर शेयर की फोटो...