सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने को आवाज दी है मीका सिंह ने. सलमान ने इस गाने के रिलीज होने की खबर ट्विटर पर शेयर की.
Yeh dekho . http://t.co/pDWXXWpIUg
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 3, 2015
फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन्स जोर-शोर पर चल रहे हैं. आप भी सुनें गाना 'आज की पार्टी'