अनुष्का शर्मा की मच अवेटेड फिल्म परी का ट्रेलर आउॅट हो चुका है और फिल्म रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस वाहवाही बटोर रही हैं. गुरुवार की रात अनुष्का ने फिल्म के 5वें टीजर को रिलीज किया है. बिना किसी शक के इसे देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म का अबतक का सबसे डरावना टीजर है.
अनुष्का ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस टीजर को पोस्ट किया है. नए टीजर में अनुष्का एक सुनसान जगह पर जा रही हैं जहां पर तालाब के किनारे खड़े होकर वो खुद को पानी में देखती हैं वहां अनुष्का डरावनी परछाई दिखाई देती है. लेकिन खास बात ये है कि पानी दिख रही परछाई की वजह से तालाब की सारी मछलियां एक-एक करके मर जाती हैं.
वेलेंटाइन डे 'परी' का नया टीजर आउट, I love You कहकर डरा रहीं अनुष्का
अनुष्का ने होली पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म का नया टीजर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा है, 'इस होली डेविल आ रहा है.'
The devil arrives this Holi - https://t.co/i4I6GFM1Xw#HoliWithPari @paramspeak @OfficialCSFilms @kriarj @poojafilms
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 22, 2018
फिल्म 2 मार्च को होली के दिन रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्देशन प्रोसित राय ने किया है. फिल्म क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले बनी हैं. अनुष्का शर्मा अपने भाई करनेश शर्मा के साथ फिल्म की सहनिर्माता भी हैं.