scorecardresearch
 

जानें कौन हैं एकता कपूर की आठ डायनें

एकता कपूर हमेशा कुछ बड़ा करने में यकीन करती हैं और पब्लिसिटी के मामले में उनका कोई सानी नहीं. अपनी सुपरनेचुरल थ्रिलर एक थी डायन के प्रमोशन के लिए उन्होंने अनोखा फंडा चुना है.

Advertisement
X

एकता कपूर हमेशा कुछ बड़ा करने में यकीन करती हैं और पब्लिसिटी के मामले में उनका कोई सानी नहीं. अपनी सुपरनेचुरल थ्रिलर एक थी डायन के प्रमोशन के लिए उन्होंने अनोखा फंडा चुना है.

Advertisement

बालाजी मोशन पिक्चर्स एक थी नायिका के नाम से मेगा-सीरीज बना रहा है. इसमें टेलीविजन इंडस्ट्री की आठ शीर्ष अभिनेत्रियां नजर आएंगी. यह हिलाकर रख देने वाली सीरीज आने वाली फिल्म के डायन पात्रों पर आधारित है. यह सीरीज 9 मार्च से हर शनिवार और रविवार लाइफ ओके चैनल पर रात को 11 बजे दिखाई जाएगी.

16 एपिसोड वाली सीरीज में 'एक थी डायन' के कैरेक्टर्स भी दिखेंगे और इमरान हाशमी भी इसमें अपनी झलक दिखाएंगे. फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज हो रही है. एकता कपूर कहती हैं, 'यह पहला मौका होगा जब किसी फिल्म को एक हाइ-कॉन्सेप्ट फिक्शनल सीरीज के जरिये टीवी की टॉप ऐक्ट्रसेस के माध्यम से प्रमोट किया जाएगा.'

इसमें एकता की फेवरिट टीवी स्टार होंगी- स्मृति ईरानी, साक्षी तंवर, आमना शरीफ, मौली गांगुली, श्वेता तिवारी, कृतिका कामरा, पूजा गौर और अंकिता लोखंडे. आइए इन सबसे रू-ब-रू होते हैः

Advertisement

स्मृति ईरानीः 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल में तुलसी विरानी के किरदार से जाना-पहचाना नाम बनीं. स्मृति सीरीज में गुजराती महिला के किरदार में हैं और उन्होंने स्वस्थ न होने के बावजूद प्रोमो शूट किया.

साक्षी तंवरः 'कहानी घर घर की' में पार्वती और बड़े अच्छे लगते हैं की प्रिया से उन्हें खूब प्यार मिला. वे राजस्थानी महिला के रोल में हैं.

मौली गांगुलीः 'कहीं किसी रोज' की शायना के किरदार से पॉपुलर हुईं. एक थी नायिका में बंगाली बाला बनी हैं.

कृतिका कामराः 'कितनी मोहब्बत है' में आरोही शर्मा के किरदार से ब्रेक मिला और चंडीगढ़ की पंजाबी कुड़ी बनने जा रही हैं.

आमना शरीफः 'कहीं तो होगा' में लीड कैरेक्टर थीं तो इस सीरीज में वे उत्तर प्रदेश की मुस्लिम लड़की बनी हैं.

श्वेता तिवारीः 'कसौटी जिंदगी की' ने उनकी जिंदगी बदल दी. भोजपुरी फिल्मों में काम करने के अलावा वे कई सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने बिग बॉस सीजन-5 जीता हुआ है. वे यूपी की लड़की के रोल में हैं.

अंकिता लोखंडेः पवित्र रिश्ता की अर्चना के किरदार से लाखों लोगों का दिल जीता. डायन सीरीज में मराठी लड़की के रोल में हैं.

पूजा गौरः कितनी मोहब्बत है से पहचान बनाने वाली पूजा दिल्ली की बाला बनी हैं.

Advertisement
Advertisement