scorecardresearch
 

पाकिस्तानी अफसरों को घूस देकर छूटे पॉप सिंगर सुखबीर?

इंडियन पॉप सिंगर सुखबीर सिंह को 10,000 डॉलर की स्वीकार्य सीमा से अधिक धनराशि रखने के लिए रविवार को लाहौर ऐयरपोर्ट पर रोक दिया गया था. भारतीय गायक पाकिस्तान की दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के एक करीबी सहयोगी के पोते के विवाह समारोह में कार्यक्रम में परफॉर्म करने पहुंचे थे.

Advertisement
X
Singer Sukhbir Singh
Singer Sukhbir Singh

इंडियन पॉप सिंगर सुखबीर सिंह को 10,000 डॉलर की स्वीकार्य सीमा से ज्यादा धनराशि रखने के लिए रविवार को लाहौर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. भारतीय गायक पाकिस्तान की दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के एक करीबी सहयोगी के पोते के विवाह समारोह में कार्यक्रम में परफॉर्म करने पहुंचे थे.

Advertisement

खबर के मुताबिक, सुखबीर को 7 और 8 अगस्त को दो कार्यक्रमों में परफॉर्म करने के लिए 30,000 डॉलर का भुगतान किया गया था. इन कार्यक्रमों में पाकिस्तानी गायक शफकत अमानत अली ने भी प्रस्तुति दी थी. एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि सुखबीर दुबई जाने वाली एक उड़ान में सवार होने के लिए दिन में साढ़े 11 बजे यहां के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. उन्होंने कहा, लेकिन चेक-इन से पहले गायक ने अधिकारियों से पूछा कि वह कितनी धनराशि विदेश ले जा सकते हैं. जब उन्हें 10,000 डॉलर की सीमा के बारे में बताया गया तब वह हवाई अड्डे से निकल गए क्योंकि उनके पास 10,000 डॉलर से अधिक राशि थी. यह पूछे जाने पर कि जैसा कि स्थानीय मीडिया में खबर आई है, क्या विमान में सवार होने से पहले सुखबीर के पास से 27,000 डॉलर बरामद किए गए? अधिकारी ने कहा, 'अगर ऐसा हुआ होता तो भारतीय सिंगर सलाखों के पीछे होते.'

Advertisement

लेकिन इस मामले एक नया ट्विटस्ट भी है. सूत्रों के मुताबिक, सुखबीर के पास 29,000 डॉलर की धनराशि थी. सूत्रों का कहना है कि एयरपोर्ट की कस्टम अथॉरिटी ने घूस के तौर पर सुखबीर से 8500 डॉलर मांगे और यह घूस देने के बाद अधिकारियों ने उन्हें दुबई रवाना होने की इजाजत दे दी. वहीं दूसरी और इस मामले को लेकर यह भी खबर है कि सुखबीर के पास ज्यादा धनराशि होने के चलते कस्टम अथॉरिटी ने उन्हें एयरपोर्ट से वापिस लौटने के लिए कहा और अब भी वह पाकिस्तान में लाहौर के गुलबेरी में एक‍ घर में रुके हुए हैं.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement