कभी रणबीर कपूर के साथ दोस्ती के किस्से गाकर दीपिका पादुकोण को निशाने पर लेने वाली सोनम कपूर के बारे में कहा जा रहा है कि उनकी जिंदगी में खासी अहमियत अब शाहिद कपूर की हो चुकी है. पहली बार शाहिद के पापा पंकज की फिल्म मौसम में आ रही इस जोड़ी के बारे में सुना जा रहा है कि वे सेट पर 'एक-दूजे के लिए' वाले अंदाज में पाए जाते हैं. दोनों की इस नई दोस्ती पर किसी को ताज्जुब नहीं. कुछ दिन पहले तक जोर से खुद को सिंगल कहने वाली सोनम की जबां पर अब नो कमेंट आ गया है और शाहिद? सोनम का नाम सुनकर शरमाते नहीं हैं. उन्हें अपनी सबसे प्यारी दोस्त बताते हैं. एक कपूर के बाद शाहिद की जिंदगी में एक और कपूर कन्या... इश्क लड़ाने के मामले में शाहिद अब नए अक्षय कुमार कहे जाने लगे हैं.