New Year Celebrations 2019 साल 2019 की शुरुआत हो चुकी हैं. इसी के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री के सितारों ने भी प्रशंसकों को बधाइयां दी. आमिर खान से लेकर हुमा कुरैशी तक सभी सितारों ने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं दी. गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम अभिनेत्री हुमा कुरैशी हुमा नया साल लंदन में मना रही हैं.
उन्होंने कहा कि ''2018 एक व्यस्त, लेकिन शानदार साल रहा. मैं काम पर लौटने से पहले अपने दोस्तों के साथ लंदन में नया साल मनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती." बता दें कि साल 2018 हुमा के लिए खास रहा है. इस साल हुमा ने 'इंडिया के बेस्ट ड्रामेबाज' के साथ छोटे पर्दे पर अपनी नई शुरुआत की है.
इसके अलावा आमिर खान ने नए साल की बधाई देते हुए कहा, "सभी को नए साल की शुभकामनाएं. सभी के जीवन में शांति और खुशहाली आए. आमिर ने अपने नए साल के संकल्पों का जिक्र किया." साथ ही अंत में लिखा कि अगर मेरी किसी बात का किसी को भी दुख हुआ है तो मुझे माफ करें. सभी को मेरा प्रेम.
— Aamir Khan (@aamir_khan) December 31, 2018
अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में दी बधाई...
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन ने खास तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को 2019 की बधाई दी.
अर्जुन कपूर ने इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए साल 2019 की बधाई दी. बता दें 2018 की शुरुआत में श्रीदेवी का निधन पूरे कपूर परिवार के साथ फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं रहा.
View this post on Instagram
Walking into the new year like... Peace out 2018, thank you. Bring on 2019!
हाल ही में वैवाहिक बंधन में बंधे कपिल शर्मा ने भी सभी को इस मौके पर विश कर दिया है. कपिल ने कहा- सभी को उनके प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया. सभी को मेरी तरफ से नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
यहीं नहीं क्रिकेटर विराट कोहली ने भी अपनी वाइफ और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ फोटो डाल कर सभी को न्यू ईयर विश किया. विराट ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में मैच जीत कर दर्शकों को नए साल का बेहतरीन तोहफा दे दिया है. अब वे रिलेक्स मूड में हैं और पत्नी अनुष्का शर्मा संग नए साल का आनंद उठा रहे हैं.
View this post on Instagram