न्यू ईयर की शाम को बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं और इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. न्यू ईयर ईव और न्यू ईयर की सुबह से ही सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर संदेश और फोटोज के जरिए इन सेलेब्रिटीज ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के अपने अलग-अलग अंदाज पोस्ट किए.
प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर एक बहुत ही खूबसूरत सनसेट की फोटो पोस्ट की.
The last sunset of 2015... May everyone be with their loved ones.. And have a wonderful coming 2016!!! Love xoxo pic.twitter.com/9z1lrC8m1e
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 31, 2015
बिपाशा बसु ने अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियो ट्विटर पर शेयर की.
Last day of this beautiful year😍 Be a firework 😉 https://t.co/cXDXYjg5fS
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) December 31, 2015
नरगिस फाखरी नया साल मनाने दुबई पहुंची.
Wishing a Happy new year to my loved ones, friends and fans from stunning #Dubai @visitdubai pic.twitter.com/22kWVLP87p
— Nargis (@NargisFakhri) December 31, 2015
डायरेक्टर कबीर खान और उनकी एंकर वाइफ मिनी माथुर ने न्यू सेलिब्रेशन का स्वागत मालदीव्स में किया.
All set to ring in 2016!!! Have a wonderful new year guys!! #jumeirahvittaveli #happynewyear… https://t.co/MXbHykP9rb
— Mini Mathur (@minimathur) January 1, 2016
न्यू ईयर के मौके पर श्रद्धा कपूर ने अपनी बहन के साथ टाइम स्पेंड किया.
Finally some quality time with my little angel sister 👼🏻💖❤️ #Vedika https://t.co/AQqZoBxcRJ
— Shraddha Kapoor (@ShraddhaKapoor) December 31, 2015
करन जौहर ने मैनहैट्टन में न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट की.
Look I found love in Manhattan! pic.twitter.com/VvHAmeyqCp
— Karan Johar (@karanjohar) December 30, 2015
शाहिद कपूर ने भी अपनी वाइफ को उनका साल खुशनुमा बनाने के लिए थैंक्स बोल कर शुक्रिया अदा किया.
She made this year totally worth it. Happy new year you all. Make others happy this year. Keep it… https://t.co/Rhm9AVblP3
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) December 31, 2015