scorecardresearch
 

इस बार नए साल की पार्टी 'आज तक' की तरफ से! 31 दिसंबर को शाम 7 बजे से लाइव

साल 2015 को अलविदा कहने का वक्त आ गया है, इस मौके पर 'आज तक' आप सभी के लिए लेकर आया है न्यू ईयर सेलिब्रेशन स्पेशल  'ब्लॉक बस्टर सबसे तेज एंटरटेनमेंट'.

Advertisement
X
पुलकित सम्राट और यामी गौतम
पुलकित सम्राट और यामी गौतम

Advertisement

इस साल का न्यू ईयर सेलिब्रेशन आप सभी के लिए बहुत ही खुशनुमा होगा, क्योंकि 31 दिसंबर को आपके लिए 'आज तक' लेकर आएगा हैप्पी न्यू ईयर स्पेशल एंटरटेनमेंट शो.

इस शो में भारत के बेस्ट डांसर, सिंगर, कॉमेडियन, टीवी और फिल्म एक्टर एक साथ नजर आएंगे, जो इस नए साल की शाम को बनाएंगे सबसे मनोरंजक. न्यूज चैनल पर पहली बार भारत के जाने-माने सितारों के साथ एक मस्ती से भरी शाम का आयोजन होगा. इस शाम में कुल 30 परफॉर्मेंस होंगी, जिनमें 5 गायक, 2 आइटम गर्ल्स, 14 टीवी एक्टर्स, 5 फिल्मी सितारे, और 3 कॉमेडी स्टार्स 'आज तक' के मंच पर आपनी पेशकश देंगे.

बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान और रणवीर सिंह भी इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मौके पर मौजूद होंगे. इसके अलावा डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ एक्टर आर. माधवन शो में अपना स्पोर्टी साइड पेश करेंगे. इस कार्यक्रम में युवा फिल्मी कलाकार पुलकित सम्राट और यामी गौतम रोमांटिक ट्विस्ट डालेंगे.

Advertisement

'छईंया-छईंया', 'दर्द ए डिस्को' और 'बाजीराव मस्तानी' का 'गजानन' गीत गाने वाले गायक सुखविंदर सिंह भी इस कार्यक्रम की शान होंगे. साथ ही हिमेश रेशमिया भी शाम में अपनी लाइव परफॉर्मेंस देकर जान डालेंगे. इतना ही नहीं 'आशिकी बॉय' अमित तिवारी भी अपनी आवाज से इस शाम को मदहोश कर देंगे.

हिप-हॉप के नए पोस्टर बॉय अर्जुन अपने 'निक्के निक्के शॉट्स' गाने से आप सभी को एंटरटेन करेंगे साथ ही दिव्य कुमार अपनी अवाज में 'जी करदा', 'हवन कुंड', 'शुभारंभ' जैसे हिट्स परफॉर्म करेंगी.

इस शाम और भी मजेदार बनाने के लिए भारत की दो जानी-मानी आइटम गर्ल राखी सावंत और संभावना सेठ एक ही मंच पर नजर आएंगी. राखी पंजाबी लटके झटके लगाएंगी तो संभावना साल के पसंदीदा आइटम सॉन्ग पर अपने जलवे दिखाएंगी. इसी के साथ इंटरनेशनल डांस शो 'वर्ल्ड ऑफ डांस' के विजेता शांतनू महेश्वरी भी अपने ग्रुप के साथ परफॉर्म करेंगे.

पहली बार इंडियन टेलीविजन के पसंदीदा सीरियल्स की 9 बहुएं रुशिका मेहता, दिगांगना सूर्यवंशी, टीना दत्त, जसवीर कौर, तान्या शर्मा, लवी ससन, स्मृति खन्ना, श्रृष्टी रोडी, और विद्या तिवारी 'डीआईडी सुपर मॉम' हरप्रीत के साथ 2015 के फेवरेट गानों पर अपने डांस का हुनर दिखाएंगी. 'आज तक' की होस्ट पूजा कंवल भी इनके साथ नजर आएंगी.

Advertisement

डांस और गानों की पेशकश के साथ ही कॉमेडी गर्ल सुगंधा मिश्रा भी अपनी मिमिक्री और मस्ती से इस शाम में चार चांद लगाएंगी. इसी के साथ 'गंगू बाई' यानी सलोनी और 'चिड़िया घर' के गधा प्रसाद भी अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाएंगे.

इतना ही नहीं टीवी सीरियल 'नागिन' के एक्टर शक्ति अरोरा भी इस शाम को अपनी मस्ती से और मजेदार बना देंगे. इस कार्यक्रम को 'आज तक' की एंकर श्वेता सिंह और सेलेब एंकर पूजा कंवल होस्ट करेंगी. तो 'आज तक -सबसे तेज' पर देखना न भूलें यह 3 घंटे का न्यू ईयर सेलिब्रेशन शो जिसका नाम है 'ब्लॉक बस्टर सबसे तेज एंटरटेनमेंट'

Advertisement
Advertisement