scorecardresearch
 

नए साल का जश्नः दीपिका पादुकोण जाएंगी यूरोप तो सोनम कपूर रहेंगी गोवा में

नया साल का मौका हो और सितारे कुछ खास न करें हो ही नहीं सकता. वैसे भी उनके चाहने वालों की टकटकी इस बात पर लगी रहती है कि उनके पसंदीदा सितारे नए साल का स्वागत किस तरह करने जा रहे हैं.

Advertisement
X
सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण
सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण

नया साल का मौका हो और सितारे कुछ खास न करें हो ही नहीं सकता. वैसे भी उनके चाहने वालों की टकटकी इस बात पर लगी रहती है कि उनके पसंदीदा सितारे नए साल का स्वागत किस तरह करने जा रहे हैं.

Advertisement

दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर
साल 2013 की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की ही लें, वे हिट की झड़ी लगाने के बाद फुरसत के कुछ लम्हे गुजारने के लिए नए साल के मौके पर यूरोप में रहेंगी. दीपिका ने कुछ दिन पहले ही अपनी कामयाबी की जश्न पूरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ मनाया था. वहीं, अनिल कपूर की लाडली और रांझणा से अपनी ऐक्टिगं का लोहा मनवाले वाली सोनम कपूर नया साल गोवा में मनाएंगी.

शाहिद कपूर और फरहान अख्तर
शाहिद कपूर ने साल के आखिरी में 'आर...राजकुमार' दी और फिल्म हिट भी हो गई अब वे छुट्टियों के लिए विदेश जा रहे हैं जबकि 'भाग मिल्खा भाग' जैसी कल्ट फिल्म में मिल्खा का जानदार रोल निभाने वाले फरहान अख्तर अपने परिवार के साथ ही छुट्टियां मनाएंगे और नए साल का जश्न भी.

Advertisement

टेरेंस लुइस और मनीष पॉल
कोरियोग्राफर और 'नच बलिये' के जज टेरेंल लुइस दुबई में अपना नया साल मनाएंगे. उनका इरादा अपने दोस्तों के साथ जबरदस्त पार्टी करने और धमाके के साथ नए साल का स्वागत करने का है. होस्ट और ऐक्टर मनीष पॉल से उनके नए साल के प्रोग्राम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे इस साल पार्टी नहीं करने वाले क्योंकि वे अपने वर्क आउट शेड्यूल को स्किप नहीं करना चाहते हैं.

उनकी अगली फिल्म 'तेरे बिन लादेन-2' है. फिल्म में एक गीत है, जिसमें उन्हें स्पेशल लुक में नजर आना है, जिसके लिए वर्कआउट की जरूरत है. अब फिल्म के लिए कुछ कुर्बानी तो बनती ही है.

Advertisement
Advertisement