पूर्व हॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर हार्वे वेंस्टीन को सोमवार को न्यूयॉर्क की एक ज्यूरी की ओर से यौन उत्पीड़न का दोषी ठहराया गया. लेकिन उन्हें उस सबसे गंभीर आरोपों से बरी कर दिया गया, जो उन्हें जिंदगी भर के लिए जेल भेज सकता था. एक समय हॉलीवुड के सबसे शक्तिशाली निर्माताओं में शुमार रहे 67 साल के हार्वे वेंस्टीन को 2006 में प्रोडक्शन से जुड़ी एक पूर्व सहयोगी मिमी हेली के साथ यौन उत्पीड़न और 2013 में नायिका जेसिका मान के साथ रेप करने का दोषी पाया गया था. यौन उत्पीड़न की सजा पर उन्हें 25 साल तक की जेल हो सकती है.
2 मामलों में बरी
वेंस्टीन पर 80 से ज्यादा महिलाओं ने यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे. 5 महिलाओं और 7 पुरुषों की ज्यूरी ने 5 दिन तक विचार-विमर्श करने के बाद पूर्व निर्माता वेंस्टीन को थर्ड डिग्री रेप और फर्स्ट डिग्री आपराधिक यौन गतिविधि के मामले में दोषी पाया. ज्यूरी ने वेंस्टीन को हिंसक यौन शोषण से जुड़े 2 मामलों में बरी कर दिया, जिसमें जेसिका मान के साथ फर्स्ट डिग्री रेप का आरोप था.
उन पर अभी भी दो महिलाओं के साथ रेप और यौन शोषण करने का मामला लॉस एंजेलिस में चल रहा है. लेकिन वेंस्टीन पर फर्स्ट डिग्री रेप यानी बलात्कार जैसे कई गंभीर मामलों में दोष सिद्ध नहीं हुए.
इसे भी पढ़ें --- खतरों के खिलाड़ी 10: शोले की बसंती से की रोहित शेट्टी ने तेजस्वी की तुलना
#MeToo आंदोलन बना
यह केस #MeToo आंदोलन के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ था जिसने महिलाओं को प्रभावशाली पुरुषों के खिलाफ यौनाचार के आरोपों को सार्वजनिक करने के लिए प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें --- ताजमहल देखने पहुंचीं इवांका ट्रंप, लाखों में है इस फ्लोरल ड्रेस की कीमत
हालांकि सुनवाई के दौरान वेंस्टीन बेहद कमजोर दिखाई दिए और उन्हें अपने मुख्य वकील डोना रोटुनो का सहारा लेना पड़ा. चर्चित अभिनेत्री एंजेलीना जोली समेत हॉलीवुड से जुड़ी चर्चित अभिनेत्रियों ने वेंस्टीन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.