शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जब रिलीज हुई थी तो इसने बॉलीवुड में कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. राज और सिमरन की लव स्टोरी ने यंगस्टर्स को प्यार करना सिखाया और साथ ही घरवालों को मनाना भी.
इस फिल्म की रिलीज को 1000 हफ्ते पूरे होने वाले हैं और इस मौके पर इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है. 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई ये फिल्म तब से लेकर आज तक मुंबई के 'मराठा मंदिर' सिनेमा हॉल में चली जा रही है. इंडियन सिनेमा में डीडीएलजे सबसे लंबे समय तक चलती रहने वाली पहली फिल्म है.
12 दिसंबर को फिल्म के 1000 हफ्ते पूरे होने वाले हैं और इसके सेलिब्रेशन के दौरान स्पेशल स्क्रीनिंग्स, गिफ्ट्स भी जल्द ही उपलब्ध होंगे. फिलहाल आप दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे का ये ट्रेलर देखें और एकबार फिर इसके खुमार में खो जाएं...