scorecardresearch
 

जानें बिपाशा बसु ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर की शादियों पर क्या कहा?

जानें बॉलीवुड की लेटेस्ट ब्राइड बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर की पहले हुई शादियों के बारे में क्या कहा?

Advertisement
X

Advertisement

हाल ही में हनीमून से लौटीं एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर की पहले असफल रहीं दो शादियों के बारे में एक इंटरव्यू में बात की है.

बिपाशा के हाथों में रची मेहंदी, देखें तस्वीरें

बिपाशा ने पिछले महीने ही एक्टर करण सिंह ग्रोवर संग शादी रचाई है. करण सिंह ग्रोवर पहले टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम और जेनिफर विंगेट संग शादी रचा चुके हैं लेकिन उनकी ये दोनों शादियां असफल रहीं. हाल ही में बिपाशा ने TOI को दिए गए इंटरव्यू में तलाकशुदा करण सिंह ग्रोवर से शादी करने के फैसले के बारे में बात की.
जब बिपाशा से करण की पहले असफल हुई शादियों के बारे में पूछा गया तो बिपाशा ने कहा कि उन्होंने करण को एक शख्स के तौर पर देखा है ना कि एक शादीशुदा और दो बार तलाक ले चुके इंसान के रूप में.

Advertisement

एक दूजे के हुए करण-बिपाशा, देखें शादी का एल्बम...

बिपाशा ने कहा, 'ये सब बातें मुझे परेशान नहीं करतीं और हमने इस बारे में बात की थी. मुझे लगता है हर किसी का अपना एक सफर होता, और किसी के बारे में यह कहना बहुत आसान है कि ओह ये तीसरी शादी है..., नहीं चलेगी, तलाक हो जाएगा! मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि आप तब तक किसी इंसान की कहानी और सफर के बारे में जान सकते हैं जब तक आप उसकी तरह महसूस नहीं करेंगे. मैंने कभी शिकायत नहीं कि है कि मेरी जिंदगी में क्या हुआ. मैं हमेशा से एक विश्वास करने वाली लड़की रही हूं. और करण भी बिलकुल ऐसे ही हैं. मैं मानती हूं कि मैं खुशकिस्मत हूं क्योंकि मैं सिर्फ प्यार के लिए जीती हूं. और कोई भी आदमी मुझे करण से ज्यादा प्यार और इज्जत नहीं दे सकता. मैं दूसरों की तरह शादी में शायद उन चीजों को नहीं खोजती जो बाकी करते हैं. मेरी अपनी एक चेकलिस्ट है जिसके बॉक्स को मैं अपने मुताबिक टिक करती हूं. और मेरा सोचना है कि आप किसी को उनके खराब रिलेशनशिप्स के आधार पर नहीं परख सकते. अगर मेरे रिश्ते भी खराब होते हैं तो मैं भी आसानी से दो बार शादी कर सकती थी. किसी को महज ए‍क कागज के टुकड़े के आधार पर नहीं परखा जा सकता.'

Advertisement

देखें, हनीमून पर गए बिपाशा-करण ने की अपने बेडरूम की तस्वीर शेयर

खैर बिपाशा यह बात तो आपकी वाकई पते की है. उम्मीद करते हैं आपका और करण का रिश्ता हमेशा ऐसे ही प्यार और विश्वास से भरा रहे.

Advertisement
Advertisement