दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 21 नवंबर को बेंगलुरु में अपना पहला रिसेप्शन दिया. अब दोनों मुंबई वापस लौट आए हैं. 28 नवंबर को दूसरा रिसेप्शन और 1 दिसंबर को तीसरा रिसेप्शन मुंबई में होगा. तीसरे रिसेप्शन का कार्ड भी सामने आया है. इसे एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने शेयर किया था. बता दें कि कपल ने 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंध गए थे.
अब रणवीर सिंह शादी के तुरंत बाद काम पर लौट आए हैं. रणवीर सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उन्हें मुंबई में आगामी फिल्म 'सिम्बा' के लिए डबिंग करते देखा गया. बता दें कि सिम्बा 28 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी.
📷| Ranveer Singh spotted at YRF Studios dubbing for Simmba , Today ❤️ pic.twitter.com/FZfFeWdovq
— RanveerSingh TBT💗 (@RanveerSinghtbt) November 23, 2018
जबकि वहीं दीपिका पादुकोण शादी के बाद अपनी नई शुरुआत मार्च 2019 से करेंगी. दीपिका मेघना गुलजार की एसिड सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बन रही फिल्म में लीड रोल करेंगी. इस फिल्म की शूटिंग मार्च 2019 से शुरू होगी. मेघना ने इस बात की पुष्टि की है. बता दें कि जनवरी 2018 में पद्मावत की रिलीज के बाद ही दीपिका के इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट हो गई थी.
बता दें कि दीपवीर का बेंगलुरु रिसेप्शन लीला पैलेस होटल में हुआ. रिसेप्शन के मेन्यू में साउथ इंडियन डिशेज थीं. इस रिसेप्शन में दोनों के परिवार वाले और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए. कपल का रिसेप्सन लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दीपिका गोल्डन कलर की साड़ी और ग्रीन कलर की ज्वैलरी में नजर आईं. वहीं, रणवीर ब्लैक शेरवानी में दिखे. दोनों का लुक काफी रॉयल था. कपल ने इंडियन ट्रेडिशनल लुक लिया हुआ था.
गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी का समारोह 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में था. इस समारोह को प्राइवेट रखा गया था. मंगलवार को दोनों ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की कुछ और तस्वीरें शेयर की. तस्वीरें शेयर होते के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.