scorecardresearch
 

Video: न्यूलीवेड कपल युविका-प्रिंस ने किया रोमांटिक डांस, वायरल

बता दें कि दोनों की शादी मुंबई में हुई थी. शादी के दौरान भी प्रिंस-युविका काफी रोमांटिक नजर आए थे.

Advertisement
X
युविका-प्रिंस
युविका-प्रिंस

Advertisement

बिग बॉस कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी अक्टूबर महीने में शादी के बंधन में बंध गए. दोनों टीवी इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियो में से एक हैं. उनकी शादी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. अब उनका एक और वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है.

दरअसल, प्रिंस नरुला ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों एक पंजाबी गाने पर रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके डांस को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए प्रिंस नरुला ने कैप्शन में लिखा- लव यू बेबी, चल दो गल्ला करें प्यार दिया.

View this post on Instagram

Love u beba . Chal do gallan kareye Pyar diya @yuvikachaudhary . Hit track frm my brother @officialgarrysandhu veer rab tenu Ada he traki deve ,do like and share dis song #waheguru #blessed 🙏

Advertisement

A post shared by Prince Yuvika Narula (@princenarula) on

बता दें कि दोनों की शादी में बॉलीवुड और टीवी के कई सितारें शरीक हुए थे. नेहा धूपिया से लेकर तबू तक इस कपल को आशीर्वाद और शुभकामनएं देने पहुंचे.

बात करें प्रिंस और युविका की लव स्टोर की तो दोनों की प्रेम कहानी रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस में शुरू हुई थी. यहीं पर दोनों का इश्क परवान चढ़ा और बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी यह जोड़ा रिलेशनशिप में बना रहा. लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद प्रिंस और युविका ने एक दूसरे से शादी कर ली है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रिंस रोडीज, बिग बॉस और बढ़ो बहू जैसे धारावाहिकों में काम कर चुके हैं. युविका चौधरी 'ओम शांति ओम' फिल्म से लेकर दर्जनों एल्बम में काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement