scorecardresearch
 

8 महीने में तैयार हुई थी युविका की ड्रेस, रिसेप्शन में यूं आईं नजर

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का वेडिंग रिसेप्शन चंडीगढ़ में हुआ.

Advertisement
X
युविका- प्रिंस (इंस्टाग्राम)
युविका- प्रिंस (इंस्टाग्राम)

Advertisement

बिग बॉस कपल प्रिंस-नरूला एक-दूजे के हो गए हैं. दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी शादी के फोटोज और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर अभी भी धूम मचा रखी है. शादी के दौरान कपल काफी रोमांटिक नजर आया. कपल ने हाल ही में चंडीगढ़ में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी थ्रो की.

वहीं ऐसी खबरें हैं कि अब दोनों अपने हनीमून के लिए निकल चुके हैं. कपल हनीमून के लिए मालदीव के लिए रवाना हुआ है.

प्रिंस की प्रिंसेस बनीं युविका

शादी के बाद प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का चंडीगढ़ में वेडिंग रिसेप्शन हुआ. फंक्शन काफी रॉयल था. इस फंक्शन में दोनों की फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए. रिसेप्शन में कपल ने एक साथ एंट्री ली. दोनों की एंट्री काफी ग्रैंड थी.

फंक्शन में युविका ने सिल्वर कलर का शिमरी का गाउन पहना था.  इस ड्रेस में युविका बिल्कुल प्रिंसेस की तरह लग रही थीं. एक इंटरव्यू में युविका ने बताया कि उनकी इस ड्रेस को बनने में 8 महीने लगे थे. 40 करीगरों ने मिलकर इस ड्रेस को बनाया था. वहीं प्रिंस ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी.

Advertisement

बात करें प्रिंस और युविका की लव स्टोर की तो दोनों की प्रेम कहानी रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस में शुरू हुई थी. यहीं पर दोनों का इश्क परवान चढ़ा और बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी यह जोड़ा रिलेशनशिप में बना रहा. लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद प्रिंस और युविका ने एक दूसरे से शादी कर ली है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रिंस रोडीज, बिग बॉस और बढ़ो बहू जैसे धारावाहिकों में काम कर चुके हैं. युविका चौधरी 'ओम शांति ओम' फिल्म से लेकर दर्जनों एल्बम में काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement