इन दिनों इंटरनेट पर यह खबर जमकर वायरल हो रही है कि 'बिग बॉस' के घर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल हो रहा है. हालांकि कई इस तरह की तस्वीरें भी लीक हुई हैं जिनमें मोबाइल चार्जर जैसी कोई चीज नजर आ रही है और करिश्मा के हाथ में भी कुछ वैसी ही शेप वाली चीज नजर आती है.
इसे लेकर मीडिया में तमाम खबरें हैं और अटकलों का बाजार गर्म है. लेकिन चैनल से जुड़े सूत्रों ने इस बात को सिरे से नकार दिया है. सूत्रों के मुताबिक, करिश्मा के हाथ में नजर आने वाली चीज सिगरेट का पैकेट है. यह तस्वीर नवंबर की है, जब गौतम ने सबके सिगरेट के पैकेट छिपा दिए थे.
जहां तक मोबाइल चार्जर नजर आने की बात है तो चैनल के सूत्र बताते हैं कि यह लड़कों के ट्रिमर का चार्जर है ना कि फोन का चार्जर.