scorecardresearch
 

'बिग बॉस' के घर में फोन इस्तेमाल होने की खबर झूठी, जानिए हकीकत

इन दिनों इंटरनेट पर यह खबर जमकर वायरल हो रही है कि 'बिग बॉस' के घर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल हो रहा है. हालांकि कई इस तरह की तस्वीरें भी लीक हुई हैं जिनमें मोबाइल चार्जर जैसी कोई चीज नजर आ रही है और करिश्मा के हाथ में भी कुछ वैसी ही शेप वाली चीज नजर आती है.

Advertisement
X
Bigg  Boss 8
Bigg Boss 8

इन दिनों इंटरनेट पर यह खबर जमकर वायरल हो रही है कि 'बिग बॉस' के घर में मोबाइल फोन का इस्तेमाल हो रहा है. हालांकि कई इस तरह की तस्वीरें भी लीक हुई हैं जिनमें मोबाइल चार्जर जैसी कोई चीज नजर आ रही है और करिश्मा के हाथ में भी कुछ वैसी ही शेप वाली चीज नजर आती है.

Advertisement

इसे लेकर मीडिया में तमाम खबरें हैं और अटकलों का बाजार गर्म है. लेकिन चैनल से जुड़े सूत्रों ने इस बात को सिरे से नकार दि‍या है. सूत्रों के मुताबिक, करिश्मा के हाथ में नजर आने वाली चीज सिगरेट का पैकेट है. यह तस्‍वीर नवंबर की है, जब गौतम ने सबके सिगरेट के पैकेट छिपा दिए थे.

जहां तक मोबाइल चार्जर नजर आने की बात है तो चैनल के सूत्र बताते हैं कि यह लड़कों के ट्रिमर का चार्जर है ना‍ कि‍ फोन का चार्जर.

Advertisement
Advertisement