इनदिनों राजकुमार राव स्टारर फिल्म न्यूटन की खूब चर्चा हो रही है. भारत के चुनाव सिस्टम पर बेस्ड इस फिल्म को क्रिटिक्स की खूब सराहन मिल रही है. यहां तक कि फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजने का फैसला भी लिया गया है. फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन जैसी शख्सयित से तारीफें बटोरनें वाले राजकुमार राव अपने काम को लेकर कितने डेडिकेट है ये सब जानते हैं, लेकिन हाल ही में राजकुमार ने काम के प्रति लगन की एक नई मिसाल पेश की है.
अाखिर ऐसा क्या हुआ...
दरअसल राजकुमार राव न्यूटन फिल्म की शूटिंग के दौरान जब छत्तीसगढ़ के जंगलों में शूटिंग कर रहे थे तभी उनकी मां का देहांत हो गया. घनें जंगलों में शूंटिग के दौरान मोबाइल नेटवर्क भी बिलकुल ठप थे, जिसके चलते राजकुमार राव को उनकी मां के देहांत की खबर भी देरी से मिली. मां के निधन की खबर मिलते ही राजकुमार घर के लिए रवाना हो गए. कई इंटरव्यू में राजकुमार पहले ही इस बात का जिक्र कर चुके थे कि उनका मां से बेहद लगाव है.
बता दें कि मां के संस्कार के अगले ही दिन राजकुमार ने न्यूटन की शूटिंग पर वापिस लौटने की फैसला किया और वह शूटिंग के लिए वापिस रवाना हो गए. राजकुमार के इस फैसले से सभी हैरान थे. शूटिंग क्रू को भी लगा कि अब राजकुमार को वापिस लौटने में कुछ दिन लगेंगे ही. लेकिन राजकुमार के दिमाग में ये बात थी कि जगल में पूरा क्रू फंसा है और अगर वह जल्द नहीं लौटे तो पूरे क्रू को इतने दिन मशक्कत का सामना करना पड़ेगा.
ऑस्कर के लिए जाएगी राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन', आज ही हुई है रिलीज
राजकुमार ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरे लिए मां के निधन के बाद शूटिंग करना बेहद मुश्किल था लेकिन मैं ये भी जानता था कि अब वो जहां भी होंगी मुझे काम करते देखकर खुश होंगी. क्योंकि वह हमेशा से ही काम को लेकर मुझे प्रोत्साहित करती थीं. वह मुझे स्क्रीन पर देखकर बेहद खुश हो जाती थीं.'
बात दें कि राजकुमार की अपने काम को लेकर इस डेडिकेशन को देखते हुए फिल्म की शुरुआत में स्पेशल क्रेडिट्स देते हुए उनकी मां को तस्वीर के साथ श्रद्धांजलि दी गई है.
इस एक्टर को कभी खोजना पड़ता था काम, अब फिल्म हुई ऑस्कर में नॉमिनेट
मैं बॉलीवुड का 'नसीर' नहीं
हाल ही में spoyboye.com को दिए गए इंटरव्यू में राजकुमार राव से ये कहा गया कि उनकी बेहतरीन अदायगी के चलते उन्हें बॉलीवुड का अगला नसीरुद्दीन शाह कहा जा रहा है. इस पर राजकुमार बोले, 'ये मेरे लिए बहुत बड़ा कॉम्पलिमेंट है लेकिन मैं आपको बता दूं कि बॉलीवुड में सिर्फ एक ही 'नसीर' है.'
राजकुमार ने इस वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में इस बात का भी जिक्र किया कि उन्हें पता था कि न्यूटन एक अच्छी फिल्म साबित होगी. लेकिन इस फिल्म को ऑस्कर के लिए चुना जाएगा इतना नहीं सोचा था.