देश विदेशों में भारतीय सिनेमा का नया इतिहास रचने वाली फिल्म बाहुबली एक बार फिर वेब सीरीज के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करने जा रही है. नेटफ्लिक्स जल्द ही बाहुबली फिल्म का प्रीक्वल बाहुबली-Before the beginning लेकर आ रहा. इस प्रीक्वल का टीजर भी जारी हो गया है.
बाहुबली 2 ने जीता चीनियों का दिल, वायरल हो रही हैं ऐसी तस्वीरें
नेटफ्लिक्स पर जारी होने वाले इस वेब सीरीज को दो सीजन के जरिए दिखाया जाएगा. इस वेबसीरीज में बाहुबली की कहानी जहां से शुरू होती है, उससे पहले क्या हुआ था, ये दिखाया जाएगा. नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज 'द राइज ऑफ शिवगामी' नॉवल की कहानी पर बेस्ड हैं.
इस प्रीक्वल के जारी टीजर में कोई नई झलक तो नहीं देखने को मिली है. क्योंकि टीजर वीडियो में पहले रिलीज बाहुबली की दोनों फिल्मों के कुछ शॉट्स लिए गए हैं. इनमें बाहुबली और शिवगामी और महिष्मती सम्राज्य के कुछ सीन्स को शामिल किया गया है.
You witnessed the Mahishmati Empire in all its glory. Now witness its rise. Baahubali: Before the Beginning coming soon. pic.twitter.com/csPODOcXdt
— Netflix India (@NetflixIndia) August 2, 2018
2017 की सबसे पायरेटेड फिल्म बाहुबली 2 और रईस
इस प्रीक्वल में, शिवगामी यानी राजमाता को आधार बनाकर बाहुबली से पहले महिष्मती सम्राज्य में क्या होता? उन घटनाओं को बताया जाएगा. नेटफ्लिक्स बाहुबली के पहले सीजन में नौ एपिसोड्स दिखाएगा, इसमें बताया जाएगा कि एक पूरा शहर कैसे साम्राज्य में तब्दील हुआ. इसके बाद इसका दूसरा सीजन भी रिलीज होगा. फिलहाल इसकी कास्टिंग और रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. और ना ही फिलहाल इसके जारी होने की कोई सूचना टीजर में दी गई है.