scorecardresearch
 

नेटफ्लिक्स पर जारी होने जा रहा बाहुबली- Before the Beginning का टीजर जारी

Netflix पर जल्द शुरू होने जा रहे बाहुबली प्रीक्वल का टीजर जारी. बाहुबली-Before the beginning में दिखाई जाएगी शि‍वगामी और महिष्मती सम्राज्य की पहले की कहानी.

Advertisement
X
बाहुबली
बाहुबली

Advertisement

देश विदेशों में भारतीय सिनेमा का नया इतिहास रचने वाली फिल्म बाहुबली एक बार फिर वेब सीरीज के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करने जा रही है. नेटफ्लिक्स जल्द ही बाहुबली फिल्म का प्रीक्वल बाहुबली-Before the beginning लेकर आ रहा. इस प्रीक्वल का टीजर भी जारी हो गया है.

बाहुबली 2 ने जीता चीनियों का दिल, वायरल हो रही हैं ऐसी तस्वीरें

नेटफ्लिक्स पर जारी होने वाले इस वेब सीरीज को दो सीजन के जरिए दिखाया जाएगा. इस वेबसीरीज में बाहुबली की कहानी जहां से शुरू होती है, उससे पहले क्या हुआ था, ये दिखाया जाएगा. नेटफ्ल‍िक्स की ये वेब सीरीज 'द राइज ऑफ शिवगामी' नॉवल की कहानी पर बेस्ड हैं.

इस प्रीक्वल के जारी टीजर में कोई नई झलक तो नहीं देखने को मिली है. क्योंकि टीजर वीडियो में पहले रिलीज बाहुबली की दोनों फिल्मों के कुछ शॉट्स लिए गए हैं. इनमें बाहुबली और शिवगामी और महिष्मती सम्राज्य के कुछ सीन्स को शामिल किया गया है.

Advertisement

2017 की सबसे पायरेटेड फिल्म बाहुबली 2 और रईस

इस प्रीक्वल में, शिवगामी यानी राजमाता को आधार बनाकर बाहुबली से पहले महिष्मती सम्राज्य में क्या होता? उन घटनाओं को बताया जाएगा. नेटफ्ल‍िक्स बाहुबली के पहले सीजन में नौ एपिसोड्स दिखाएगा, इसमें बताया जाएगा कि एक पूरा शहर कैसे साम्राज्य में तब्दील हुआ. इसके बाद इसका दूसरा सीजन भी रिलीज होगा. फिलहाल इसकी कास्ट‍िंग और रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. और ना ही फिलहाल इसके जारी होने की कोई सूचना टीजर में दी गई है.

Advertisement
Advertisement