scorecardresearch
 

NH10 के बाद नवदीप सिंह अगली कॉमेडी फिल्म 'कनेडा' में जुटे

बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही अनुष्का स्टारर फि‍ल्म NH10 के डायरेक्टर नवदीप सिंह इस फिल्म की सफलता के बाद अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है.

Advertisement
X
Navdeep Singh
Navdeep Singh

बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही अनुष्का स्टारर फि‍ल्म NH10 के डायरेक्टर नवदीप सिंह इस फिल्म की सफलता के बाद अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है.

Advertisement

एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में नवदीप ने कहा कि, 'मेरी अगली फिल्म है 'कनेडा' जि‍सके नाम का मतलब कनाडा देश से ही है . असल में पंजाबी लोग अपने स्टाइल में इसे कनेडा कहते हैं. यह एक कॉमेडी फिल्म होगी. 'नवदीप ने आगे यह भी कहा कि, 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर' और 'NH10' के बाद मुझे अलग तरह की फिल्म बनानी है नहीं तो सबको लगेगा की मेरे पास एक ही तरह के फ्लेवर की फिल्में हैं. '

नवदीप ने फिल्म मेकिंग का कोर्स भी किया हुआ है और उनका फिल्मी ज्ञान काबिल-ए-तारीफ है.

Advertisement
Advertisement