scorecardresearch
 

निया शर्मा बनीं दुल्हन, नागिन 4 के सेट से एक्ट्रेस की फोटोज वायरल

खबरें हैं कि शो के आखिर में निया शर्मा और विजेंद्र कुमेरिया (वृंदा और देव) की शादी कराई जाएगी. तस्वीरों को देखकर फैंस वृंदा और देव की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

Advertisement
X
निया शर्मा
निया शर्मा

Advertisement

नागिन 4 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो के नए एपिसोड्स शुरू हो गए हैं. सीरियल जल्द ही खत्म हो जाएगा. शो का क्लाइमैक्स शूट किया जा रहा है. इस बीच शो में वृंदा का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस निया शर्मा की सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. फोटोज में निया दुल्हन की तरह सजी हुई हैं. तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है.

दुल्हन बनीं निया शर्मा

खबरें हैं कि शो का आखिरी एपिसोड काफी रोचक होगा. शो के आखिर में निया शर्मा और विजेंद्र कुमेरिया (वृंदा और देव) की शादी कराई जाएगी. तस्वीरों को देखकर फैंस वृंदा और देव की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

निया शर्मा ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं. दुल्हन का गेटअप निया पर बेहद जंच रहा है. निया की तस्वीरों पर रश्मि देसाई ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- Phatakdi 😘😘. निया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. शो में लाल टेकड़ी मंदिर के राज को जानने के लिए फैंस बहुत उत्सुक हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

All that glitters so much is poking the life out of you simultaneously..😊 But smile anyway! #naagin4🐍

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

अमिताभ बच्चन ने कहा फैंस को शुक्रिया- सारा दिन आपकी दुआओं से भरा रहता है

वीडियो: सलमान खान ने पूरी की चावल की खेती, फैंस बोले- रे सुल्तान

मालूम हो कि हाल ही में एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला (स्वरा मां) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो में आंसू पोंछते हुए सुप्रिया कह रही थीं- अच्छा है कि आखिरी दिन मैं यहां नहीं होंगी, वरना तो मुझसे हो ही नहीं पाता. बाय. वहीं निया शर्मा कह रही हैं- आप रो रही हैं हम आपको बहुत मिस करेंगे. सबको रुला दो आप.

शो 2019 दिसंबर में शुरू हुआ था. शो में रश्मि देसाई, अनिता हसनंदानी, विजेंद्र कुमेरिया जैसे स्टार्स भी लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement