टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं. इन दिनों निया शर्मा मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं.
'जमाई राजा' फेम निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की कई बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. बोल्ड फोटोशूट करवाने के साथ-साथ निया वॉटर स्पोर्ट्स भी एन्जॉय करते दिख रही हैं. जेट स्कीइंग और फ्लाई बोर्डिंग करते हुए उन्होंने दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं.
उन्होंने अपने एक फोटो को कैप्शन दिया , 'ड्रीमी डेज... वाटर वेज'. आपको बता दें कि 26 साल की निया जल्द ही विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'ट्विस्टिड' में नजर आने वाली हैं. इस वेब सीरीज में निया नमित खन्ना के साथ नजर आएंगी.
बता दें निया शर्मा को पिछले साल यूके आधारित मैग्जीन ने एशिया की सेक्सिएस्ट विमेन की लिस्ट में तीसरा स्थान दिया था. निया ने इस लिस्ट में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कटरीना और दीपिका को भी पीछे छोड़ दिया था.