scorecardresearch
 

Twisted 2 के सॉन्ग प्रोमो में निया का लिपलॉक

वेब सीरीज ट्विस्टेड 2 में निया शर्मा का लिपलॉक, देखें वीडियो.

Advertisement
X
वेब सीरीज ट्विस्टेड 2 में निया शर्मा
वेब सीरीज ट्विस्टेड 2 में निया शर्मा

Advertisement

जीटीवी के शो सीरियल जमाईराजा से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस निया शर्मा इंडियन वेब सीरीज का भी जाना माना चेहरा बन गई हैं. विक्रम भट्ट की बोल्ड वेब सीरीज ट्विस्टेड में नजर आईं निया अब इस सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर भी चर्चा में हैं.

ट्वि‍स्टेड 2 के गाने का प्रोमो जारी हुआ है जिसमें निया आलिहा मुखर्जी के किरदार में एक्टर राहुल राज के साथ लिपपॉक करती नजर आ रही हैं.

निया शर्मा ने अपनी 'गर्लफ्रेंड' के साथ किया लिप-लॉक

टीवी इंडस्ट्री से वेब बर्ल्ड में एंट्री करने वाली निया का ऑन स्क्रीन अवतार बिलकुल बदल चुका है. वे पहले से ज्यादा ग्लैमरस और बोल्ड नजर आ रही हैं. ट्विस्टेड 2 वेब सीरीज की कहानी एक क्राइम ट्राएंगल पर बेस्ड है. इस बार निया आलिहा के किरदार में पूर्व CBI ऑफिसर आर्यन माथुर के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. बता दें आलिहा पर उनके बॉयफ्रेंड विनोद की हत्या का आरोप है. आर्यन माथुर और अलिहा का रोमांस इस मर्डर मिस्ट्री में क्या नया ट्विस्ट लाएगा इसे देखना मजेदार होगा.

Advertisement

निया के साथ नजर आएगा 'कुंडली भाग्य' का ये एक्टर, वेब सीरीज में डेब्यू

इन दोनों किरदारों के अलावा जोधा अक्बर की एक्ट्रेस दिलनाज ईरानी भी इस वेब सीरीज का अहम किरदार हैं. दिलनाज इसमें पुलिस ऑफिसर अरुणिमा के भूमिका में हैं.

वेब सीरीज में काम करने को लेकर निया ने कहा था कि वैब सीरीज में काम करने का उनका अनुभव एकदम अलग था. टीवी से वैब सीरीज में काम करना उनके लिए काफि मुशकिल रहा. निया ने कभी नहीं सोचा था कि वह बोल्ड और ग्लैमरस दिखने वाली लड़की का किरदार निभा पाएंगी.

 

Advertisement
Advertisement