कोरोना वायरस की वजह से दुनिया मानो ठप पड़ गई है. भारत में भी इसका प्रकोप फैला हुआ है और लॉकडाउन लागू होने के चलते लोग अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में देशभर के लोगों समेत तमाम बॉलीवुड और टीवी स्टार्स को भी पुराने दिन याद आ रहे हैं. वो दिन जब वे बाहर घूमने जाया करते थे और पार्टियों में नाचा करते थे.
क्लबिंग मिस कर रहीं निया
नागिन 4 एक्ट्रेस निया शर्मा भी अपने पार्टी और क्लबिंग के दिनों को मिस कर रही हैं. निया ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने बैकलेस ड्रेस पहनी है. शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैंने आज अपनी पुरानी फोटोज देखी और ध्यान दिया कि उस समय क्लबिंग और पार्टियां हुआ करती थीं. मैं तब मार्गरिटा भी पीती थी और तब तक डांस करती थी जब तक हमें वहां से जाने को ना बोला जाए.'View this post on Instagram
विजयेन्द्र ने उड़ाया मजाक
निया के इस पोस्ट पर उनके नागिन 4 के को-स्टार विजयेन्द्र कुमेरिया ने कमेंट कर मजे लिए. उन्होंने लिखा, 'हाउस पार्टी ट्राई करो..तुम्हारा घर...तुम्हारी पार्टी...कोई तुम्हें वहां से जाने को भी नहीं कहेंगा.' इसके जवाब में निया ने भी मस्ती करते हुए कहा, 'हां मैं अकेले हाउस पार्टी करती हूं. दीवार में सिर मारती रहती हूं. फिर 30 सेकंड्स में ही थक भी जाती हूं.'
जय भानुशाली के बाद एक्टर विवियन डीसेना ने किया रिक्वेस्ट, दान देते समय कैमरा रखें दूर
मां के जन्मदिन पर ऐश्वर्या ने शेयर की फोटोज, कहा- लव यू बर्थडे गर्ल
ये बोलना गलत नहीं होगा कि निया शर्मा जैसा हाल फिलहाल सभी का है. बता दें कि निया सीरियल नागिन 4 में ब्रिंदा पारिख का किरदार निभा रही हैं. वहीं विजयेन्द्र कुमेरिया उनके पति देव पारीख के रोल में हैं. उनके साथ इस सीरियल में अनीता हसनंदानी, सायंतनी घोष और रश्मि देसाई हैं. ये सीरियल एकता कपूर की फेमस फ्रैंचाइजी नागिन का चौथा सीक्वल है.