कोरोना की वजह से कई टीवी शोज को आनन फानन में बंद किया गया है. अब इस फेहरिस्त में टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो नागिन 4 भी शामिल हो गया है. नागिन 4 को बीच में ही धमाकेदार क्लाइमेक्स के साथ शूट कर खत्म कर दिया जाएगा. शो की कहानी को यूं खत्म करने के लिए एकता कपूर ने वीडियो शेयर कर नागिन 4 की स्टारकास्ट से माफी मांगी थी. अब इस पर निया शर्मा और रश्मि देसाई का रिएक्शन आया है.
रश्मि देसाई ने ट्वीट कर लिखा- जैसा कि कहा गया है कि एक खूबसूरत दिल चमत्कारों के लिए चुंबक होता है. वो तुम हो एकता कपूर. मुझे अपने शो में लेने के लिए शुक्रिया. दुर्भाग्य से मैं अब शो में नहीं दिख पाऊंगी, लेकिन मैं काफी खुशनसीब हूं कि मेरे पास लंबा रास्ता है तय करने को. नागिन 4 में मुझे कास्ट करने के लिए शुक्रिया.
5500 रुपये लेकर मुंबई आए थे सोनू सूद, ऐसा है मजदूरों के मसीहा का सफर
As it’s said a wonderful heart is a magnet for miracles and that 💖 is you @ektarkapoor Thank you for having me unfortunately I couldn’t be seen more but fortunate enough to know there’s a long way to go..
Thank you for having me in #Naagin4 @BTL_Balaji 💯🙏🏻 #AlwaysGrateful
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) May 28, 2020
वहीं निया शर्मा ने ट्वीट में लिखा- आपके कद की शख्सियत को सफाई देने की जरूरत नहीं है. फिर भी आपने इसकी पूरी जिम्मेदारी खुद पर ली. ऐसी बातें कहीं जो इस पल हमारे लिए काफी ज्यादा मायने रखती हैं. मैं आपके जेस्चर का काफी सम्मान करती हूं एकता कपूर. बता दें, नागिन 4 में निया शर्मा लीड हीरोइन हैं. वहीं शलाखा के रोल में रश्मि देसाई की हाल ही में एंट्री हुई थी. शो को काफी पंसद किया जा रहा था. किसी ने नहीं सोचा था कि शो को इस तरह बंद करना पड़ेगा.
6 महीने का हुआ तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर का बेटा, एक्ट्रेस ने लिखा नोट
Someone of your Stature owes no explanation! Yet you’ve been so considerate to have taken it upon yourself, said things that mean the most for us at this moment. I immensely respect your gesture!
‘Ekta Kapoor’ 🙏 https://t.co/TLcwFIKMi7
— NIA SHARMA (@Theniasharma) May 28, 2020
एकता कपूर ने क्या कहा था?
एकता ने वीडियो शेयर कर बताया था कि नागिन 4 की एंडिंग बहुत ही धमाकेदार होगी. जल्द नागिन 4 के आखिरी 4 एपिसोड शूट होंगे. एकता कपूर ने नागिन 4 के सभी कलाकारों को शुक्रिया कहा. रश्मि अंतिम एपिसोड में नहीं रहेंगी. एकता कपूर ने रश्मि को भी शुक्रिया कहा. नागिन 4 खत्म होते ही तुरंत नागिन 5 पर काम किया जाएगा. नागिन 5 की कहानी बेहद खास और रोमांचक होगी.