scorecardresearch
 

बदसूरत कहने पर निया को आया गुस्सा, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Nia sharma shuts down trollers by her epic reply बोल्ड वीडियो और बिकिनी में पोज़ करने के चलते सोशल मीडिया पर निया शर्मा को ट्रोल किया जा चुका है. यहां तक कि उन्हें एक बार अपने लिपस्टिक कलर के चलते भी ट्रोल किया गया था. पर इस बार निया ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. 

Advertisement
X
निया शर्मा (Photo इंस्टाग्राम)
निया शर्मा (Photo इंस्टाग्राम)

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती है. बोल्ड वीडियो और बिकिनी में पोज़ करने के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें कई बार ट्रोल किया जा चुका है. यहां तक कि एक बार उन्हें लिपस्टिक कलर के चलते भी ट्रोल किया गया था. शो 'इश्क में मरजावां' में निया ने अलीशा पंवार की जगह ली है, इसके चलते भी वे ट्रोलर्स के निशाने पर आई थीं. हालांकि इस बार निया ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

सीरियल के फैंस अलीशा और अर्जुन बिजलानी की केमिस्ट्री से काफी खुश थे, पर निया और अर्जुन की नई जोड़ी कुछ फैंस को नागवार गुज़री है. ऐसे ही एक फैन ने निया को बदसूरत बता दिया तो निया ने भी ट्वीट कर रिप्लाई किया. निया ने ट्वीट कर कहा, "कैसा हो अगर आप अपने बदसूरत चेहरे से स्माइल को हमेशा के लिए निकाल दें. फिर भी देखते रहिए. इश्क में मरजावां.''

Advertisement

निया के जवाब के बाद इस फैन ने निया को ही ब्लॉक कर दिया. उन्होंने इसके बाद ट्वीट कर एक और ट्रोलर को करारा जवाब दिया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'कम से कम आप मेरे बदसूरत चेहरे को परदे पर देख रहे हैं लेकिन मैं अब भी तुम सबके चेहरेविहीन कालेपन को सह रही हूं.'

View this post on Instagram

How is it going ? Pretty turquoise 🥳

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

View this post on Instagram

Whenever and wherever I’d bump into you We shall always create that ‘nivi’ moment! @ravidubey2312 happiest birthday 🎂 Raviiiiiiiiiiiiiii I love to hate you but who cares❤️!! Wishing u another super busy year like we flip and you right there on every channel! 👌😀

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

View this post on Instagram

Absorbed by worries so mundane!

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

View this post on Instagram

When I got my dance lessons on the beach by the professionals @shwetasharda24 @sachinsharmadance 🙏 I miss u both😅 sachinnnnn extra points for handling the camera😀

Advertisement

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

बताते चलें कि निया ने अपने टीवी करियर की शुरूआत शो 'काली' से की थी. सीरियल 'एक हज़ारों में मेरी बहना है' में मानवी का किरदार निभाने के बाद वे घर-घर में पहचानी जाने लगी थी. इसके बाद वे जमाई राजा और खतरों के खिलाड़ी के सीज़न 8 में भी नज़र आईं थी.

निया ने अपने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि वे कभी बिग बॉस के घर का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं. उन्होंने अपनी विवादित वेब सीरीज ट्विस्टेड से काफी सुर्खियां बटोरी हैं.

 

Advertisement
Advertisement