जहां पूरी दुनिया फ्रांस के नीस शहर में ‘नेशनल डे’ पर बड़े आतंकी हमले को लेकर शोक में डूबी हुई है वहीं बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है. कई बॉलीवुड स्टार्स इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया है. फ्रांस के नेशनल डे के जश्न के दौरान हुए इस आतंकी हमले में 84 लोगों की मौत हो गई है और 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, सुबह उठते ही नीस आतंकी हमले की खबर झकझोरने वाली है. पिछले साल वहां था, खूबसूरत जगह और लोग. हमले का शिकार हुए परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.
Sad 2 wake up 2 the news of the #NiceAttack! Heartbreaking!Was there last yr,beautiful place & people. Prayers 4 the families of the victims
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 15, 2016
बिपाशा बसु ने कहा, हमले के शिकार हुए लोगों के लिए बेहद दुखी हूं, आतंकवाद का एक और दिल दहला देने वाला और क्रूर कदम.
Heart goes out to all the victims of yet another shocking and brutal act of terrorism😢 🙏 #NiceAttack
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) July 15, 2016
सनी लियोन ने ट्वीट किया, कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है, अपनी आंखे और कानों को खुला रखें और कुछ भी संदिग्ध दिखे या सुने उसके बारे में जरूर रिपोर्ट करें, खुद मजबूत रखें दुनिया के नागरिकों.
It's not safe anywhere anymore!keep your eyes&ears alert & if you see or hear anything please report it.stay strong citizens of the world!😥
— Sunny Leone (@SunnyLeone) July 15, 2016
एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने ट्वीट किया, हथियार विनाशकारी होते हैं. वे शांति समझौते नहीं कर सकते. दुनिया इस बात का सबूत है.
Weapons are destructive. They can not accord peace. The world is living proof of that.
— Dia Mirza (@deespeak) July 15, 2016
रवीना टंडन ने लिखा, 80 रूहें जनत में हैं और एक नर्क में, मैं कहूंगी RIP यूरोप.
And 80 souls in heaven in France and 1 in hell..many moons ago I had said RIP Europe and many didn't understand ..frequency of attacks in E.
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) July 15, 2016
रितेश देखमुख ने लिखा है, यह पागलपन कब खत्म होगा.
When will this madness end. #NiceAttack #Prayers
— Riteish #GGMon15JULY (@Riteishd) July 15, 2016