scorecardresearch
 

निक के भाई को पसंद हैं प्रियंका, तारीफ में कहा- 'सुपर ऑसम'

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिकन सिंगर और एक्टर निक जोनस के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में निक के भाई केविन जोनस ने प्रियंका की तारीफ की है.

Advertisement
X
निक और प्रियंका
निक और प्रियंका

Advertisement

हॉलीवुड स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिकन सिंगर और एक्टर निक जोनस के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों कलाकारों को आजकल साथ में समय बिताते देखा जा सकता है. हाल ही में निक के भाई केविन जोनस ने प्रियंका की तारीफ की है.

E! को दिए गए इंटरव्यू में जब केविन से पूछा गया कि क्या वो कभी  क्वेंटिको एक्ट्रेस से मिले हैं तो इस पर केविन ने कहा- मैं पहले उनसे मिल चुका हूं. वो सुपर ऑसम हैं. बाकी ये निक का निजी मामला है और निक के ऊपर है कि वो प्रियंका को कितना समझते हैं और उनके बारे में क्या कहते हैं.

दोस्त की शादी में साथ दिखे प्रियंका और निक, PHOTO VIRAL

इसके अलावा अगर निक की बात करें तो हालिया रिपोर्ट में तो ये भी सामने आया है कि वो प्रियंका को काफी पसंद करते हैं और उनके साथ शादी करना चाहते हैं. उनका प्लान प्रियंका के साथ सेटल होने का है और वो इस रिश्ते से बच्चों की भी ख्वाहिश रखते हैं.

Advertisement

प्रियंका और निक के रिलेशनशिप की खबरों ने तब जोड़ पकड़ा जब दोनों को निक के एक खास दोस्त की शादी में साथ शरीक होते देखा गया. इसके अलावा दोनों अब अपने रिलेशनशिप को किसी से छिपाने की मंशा भी नहीं रख रहे. हाल ही में दोनों को डिनर डेट पर भी देखा गया था.

Love in the Air: अब प्रियंका ने बॉयफ्रेंड निक की फोटो पर किया कमेंट

बता दें कि प्रियंका और निक की उम्र का अंतर भी इस रिलेशनशिप को रोचक बनाता है.  कई बार दोनों को इससे जुड़े सवाल पूछे भी जाते हैं. सबसे पहले ये दोनों कलाकार ''मेट गाला, 2015'' में साथ दिखे थे.

Advertisement
Advertisement