scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस संग किया डांस, वीडियो वायरल

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने द स्काई इज पिंक से बॉलीवुड में कमबैक किया है. ये मूवी 2019 में रिलीज हुई थी.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

Advertisement

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके पति व मशहूर पॉप स्टार निक जोनस अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में निक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में निक और प्रियंका को बॉलीवुड सॉन्ग 'आंख मारे' पर जमकर थिरकते हुए देखा जा सकता है.

View this post on Instagram

Pre show dance party with my forever Valentine. @priyankachopra #valentines

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

इटली के मिलान से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन में निक ने लिखा, "मेरी हमेशा की वैलेंटाइन के साथ शो से पहले की डांस पार्टी." निक ने अपने इस पोस्ट में प्रियंका को टैग भी किया है.

Advertisement

इस वीडियो को अब तक तीन लाख (खबर लिखे जाने तक) से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं मिलान में निक जोनस के म्यूजिक कॉन्सर्ट से एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, "हमेशा के लिए मेरा वैलेंटाइन. इस लेदर पैंट में वह GI joe  जैसे दिख रहे हैं." प्रियंका के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने खूब प्यार बरसाया है और उन्हें वैलेंटाइन डे भी विश किया.

Bigg Boss 13 में हुआ बड़ा उलटफेर, रश्मि देसाई हुईं घर से बाहर!

Bigg Boss 13: आरती का शानदार सफर, भाई कृष्णा बोले- वो अब बस गोविंदा की भांजी नहीं...

View this post on Instagram

My Valentine. ♥️

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

कब हुई प्रियंका-निक की शादी?

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1-2 दिसंबर 2018 को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी कर ली. दोनों की शादी काफी ग्रैंड तरीके से हुई थी. उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने द स्काई इज पिंक से बॉलीवुड में कमबैक किया है. ये मूवी 2019 में रिलीज हुई थी. इसमें प्रियंका के अपोजिट फरहान अख्तर, जायरा वसीम नजर आए थे. मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement