scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा के देवर जो जोनस ने GOT स्टार सोफी संग की सीक्रेट मैर‍िज

डीजे डिप्लो ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें ये दोनों सितारे एक प्राइवेट सेरेमनी में दिखाई दिए. इस वीडियो में सोफी को एक व्हाइट गाउन में देखा जा सकता था.

Advertisement
X
जो जोनस और सोफी टर्नर
जो जोनस और सोफी टर्नर

Advertisement

गेम ऑफ थ्रोंस की एक्ट्रेस सोफी टर्नर और निक जोनस के भाई जो जोनस ने दुनिया को शादी करके सरप्राइज दे द‍िया है. ये कपल बुधवार की रात बिलबॉर्ड्स म्यूज़िक अवॉर्ड्स के लिए अमेरिका के लास वेगास पहुंचा था. एक लंबे समय के बाद जो जोनस ने बिलबॉर्ड्स अवॉर्ड्स में यादगार परफॉर्मेंस भी दी थी.

दरअसल डीजे डिप्लो ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें ये दोनों सितारे एक प्राइवेट सेरेमनी में दिखाई दिए. इस वीडियो में सोफी को एक व्हाइट गाउन में देखा जा सकता है. इसके अलावा जो जोनस के भाई भी इस दौरान फॉर्मल ड्रेस में मौजूद थे. एंटरटेनमेन्ट टुनाईट की एक रिपोर्ट के अनुसार, जो जोनस और सोफी ने शादी से पहले मैरिज लाइसेंस भी लिया था.

गौरतलब है कि सोफी टर्नर और जो जोनस ने साल 2016 में डेटिंग करना शुरु किया था और उन्होंने अक्तूबर 2017 में सगाई रचाई थी. दोनों ने पिछले साल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की भव्य शादी उदयपुर में अटेंड की थी. खास बात ये है कि जोनस ने एक टीवी शो के दौरान ही अपनी शादी को लेकर हिंट दे दिया था. उन्होंने इस शो पर कहा था कि वे इसी साल गर्मियों के सीजन  में शादी कर सकते हैं.

View this post on Instagram

Here's a glimpse from Joe Jonas and Sophie Turner's wedding ceremony.😍 @pinkvilla . . #sophieturner #joejonas #wedding #function #marriage #couple #stars #together #happytimes #actors #singer #hollywood #pinkvilla

Advertisement

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla) on

माना जा रहा है कि जो और सोफी जल्द ही धूमधाम से एक आधिकारिक और भव्य रिसेप्शन के आयोजन का ऐलान भी कर सकते हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि सोफी की बेस्ट फ्रेंड मेसी विलियम्स इस शादी के दौरान दिखाई नहीं दी थी. इसके अलावा दोनों कपल के कई खास दोस्त भी इस सेरेमनी से मिसिंग थे. अगर जोनस के टॉक शो वाले बयान पर गौर किया जाए तो दोनों गर्मियों के सीजन में फ्रांस में धूमधाम से एक सेरेमनी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement