गेम ऑफ थ्रोंस की एक्ट्रेस सोफी टर्नर और निक जोनस के भाई जो जोनस ने दुनिया को शादी करके सरप्राइज दे दिया है. ये कपल बुधवार की रात बिलबॉर्ड्स म्यूज़िक अवॉर्ड्स के लिए अमेरिका के लास वेगास पहुंचा था. एक लंबे समय के बाद जो जोनस ने बिलबॉर्ड्स अवॉर्ड्स में यादगार परफॉर्मेंस भी दी थी.
दरअसल डीजे डिप्लो ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें ये दोनों सितारे एक प्राइवेट सेरेमनी में दिखाई दिए. इस वीडियो में सोफी को एक व्हाइट गाउन में देखा जा सकता है. इसके अलावा जो जोनस के भाई भी इस दौरान फॉर्मल ड्रेस में मौजूद थे. एंटरटेनमेन्ट टुनाईट की एक रिपोर्ट के अनुसार, जो जोनस और सोफी ने शादी से पहले मैरिज लाइसेंस भी लिया था.
गौरतलब है कि सोफी टर्नर और जो जोनस ने साल 2016 में डेटिंग करना शुरु किया था और उन्होंने अक्तूबर 2017 में सगाई रचाई थी. दोनों ने पिछले साल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की भव्य शादी उदयपुर में अटेंड की थी. खास बात ये है कि जोनस ने एक टीवी शो के दौरान ही अपनी शादी को लेकर हिंट दे दिया था. उन्होंने इस शो पर कहा था कि वे इसी साल गर्मियों के सीजन में शादी कर सकते हैं.Looks like Sophie Turner and Joe Jonas are getting married!! pic.twitter.com/zSW17g5cHC
— Myeisha Essex (@MyeishaEssex) May 2, 2019
JOE JONAS AND SOPHIE TURNER GOT MARRIED IN VEGAS BY AN ELVIS IMPERSONATOR pic.twitter.com/EHLvqti5dP
— Nicole Lopez-Alvar (@nicolelovar) May 2, 2019
View this post on Instagram
Advertisement
माना जा रहा है कि जो और सोफी जल्द ही धूमधाम से एक आधिकारिक और भव्य रिसेप्शन के आयोजन का ऐलान भी कर सकते हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि सोफी की बेस्ट फ्रेंड मेसी विलियम्स इस शादी के दौरान दिखाई नहीं दी थी. इसके अलावा दोनों कपल के कई खास दोस्त भी इस सेरेमनी से मिसिंग थे. अगर जोनस के टॉक शो वाले बयान पर गौर किया जाए तो दोनों गर्मियों के सीजन में फ्रांस में धूमधाम से एक सेरेमनी कर सकते हैं.