प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म द स्काई इज पिंक को लेकर चर्चा में हैं. कुछ समय पहले ही टोरेंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग की गई. प्रियंका के पति निक जोनस ने इस मौके पर एक्ट्रेस समेत स्काई इज पिंक की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं. इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन भी आ गया है.
इंस्टाग्राम स्टोरी पर निक ने TIFF से प्रियंका, सोनाली बोस और फरहान अख्तर की तस्वीर शेयर की हैं. उन्होंने इसके साथ लिखा, ''प्रियंका चोपड़ा और स्काई इज पिंक की पूरी टीम को TIFF प्रीमियर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. ये काफी पावरफुल मूवी है. प्रियंका ने भी बिना देरी किए इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा- ''थैंक यू बेबी.''
बता दें कि निक जोनस इस दौरान अपने भाइयों केविन जोनस और जो जोनस के साथ टूर पर हैं जिस वजह से वे प्रियंका की फिल्म के प्रीमियर में नहीं पहुंच सके. मगर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए प्रियंका को बेस्ट विशेज दीं. निक ने प्रियंका को इस खास मौके पर 100 गुलाबों का एक बकेट गिफ्ट किया. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर इसकी फोटो शेयर करते लिखा, ''100 पिंक रोज देने के लिए आपका शुक्रिया.''
द स्काई इज पिंक की बात करें तो फिल्म की कहानी मोटीवेशनल स्पीकर आइशा चौधरी के जीवन पर आधारित है. फिल्म में जायरा वसीम ने आइशा चौधरी का रोल प्ले किया है. इसके अलावा फरहान अख्तर और रोहित सराफ भी फिल्म की कास्ट में शामिल हैं. फिल्म 11 अक्टूबर, 2019 को रिलीज की जाएगी. भले ही इसके रिलीज होने में करीब एक महीना है लेकिन अभी से सुर्खियों में है. प्रियंका चोपड़ा के प्रशंसक उनकी बॉलीवुड वापसी को लेकर उत्सुक हैं.