scorecardresearch
 

निक की Ex गर्लफ्रेंड दुखी, कहा- स्टारडम वाली हैं प्रियंका, नहीं कर सकती मुकाबला

प्र‍ियंका चोपड़ा इन दिनों अमेर‍िकन स‍िंगर निक जोनस को डेट कर रही हैं. इन खबरों को भले ही प्र‍ियंका और न‍िक महज अफवाह बता रहे हों. लेकिन दोनों की दोस्ती से निक जोनस की एक्स गर्लफ्रेंड डेल्टा बहुत दुखी है.

Advertisement
X
डेल्टा-निक जोनस -प्र‍ियंका
डेल्टा-निक जोनस -प्र‍ियंका

Advertisement

प्र‍ियंका चोपड़ा इन दिनों अमेर‍िकन स‍िंगर निक जोनस के साथ अफेयर को लेकर चर्चाओं में हैं. इन खबरों को भले ही प्र‍ियंका और न‍िक महज अफवाह बता रहे हों, लेकिन दोनों की नजदीकी से निक की एक्स गर्लफ्रेंड, डेल्टा बेहद दुखी हैं. र‍िपोर्ट्रस के मुताबिक डेल्टा के दोस्त ने खुलासा किया है कि न‍िक से बढ़ती प्र‍ियंका की दोस्ती की वजह से उनका द‍िल टूट गया है.

निक और डेल्टा 2011 में एक-दूसरे के साथ सीर‍ियस र‍िलेशन में थे. लेकिन 2012 में दोनों के बीच दूर‍ियां आ गई. डेल्टा ने सोचा कि ये दूरी कभी तो खत्म होगी, लेकिन प्र‍ियंका के आने के बाद डेल्टा की ये उम्मीद भी अब खत्म हो गई है. प्रियंका के बारे में डेल्टा ने कहा, 'मैं प्रियंका से मुकाबला नहीं कर सकती क्योंकि उनके पास प्रिंस हैरी की वाइव, मेगन मर्कल जैसे दोस्त हैं.'

Advertisement

वैसे प्रियंका और न‍िक की दोस्ती समय के साथ और गहरी नजर आ रही है. फादर्स डे के दूसरे द‍िन से देसी गर्ल ने न‍िक के पापा को इंस्टा पर फॉलो करना शुरू कर द‍िया है.निक के भाई भी प्रियंका की तारीफ़ कर चुके हैं.

एक और कदम आगे बढ़ी प्र‍ियंका, निक जोनस के पापा से भी की दोस्ती

फिलहाल प्रियंका और निक जोनस की सोशल मीडिया पर कमेंट्स की केमिस्ट्री भी सुर्खि‍यां बंटोर रही है. बताते चलें कि अमेरिकन सिंगर निक जोनस संग प्रियंका के डिनर डेट पर जाने के बाद दोनों का र‍िलेशन चर्चा में बना हुआ है.  पिछले दिनों ही अमेरिका के एलए डोगर्स स्टेडियम में दोनों को बेसबॉल मैच देखते हुए पाया गया था. जिसके बाद से दोनों के अफेयर को लेकर रिपोर्ट्स छाई रहीं. निक जोनस अमेरिकी सिंगर और गीतकार हैं और उनकी उनकी उम्र अभी महज 25 साल है. प्रियंका से उनकी मुलाकात टीवी शो क्वांटिको के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी.

Advertisement
Advertisement