प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पिछले साल न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित किए गए मेट गाला इवेंट में साथ नजर आए थे. वे दोनों साथ में कुछ इस तरह नजर आए कि सभी का ध्यान इस ओर आ गए. इसके तकरीबन एक साल बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और ये मुलाकातें धीरे-धीरे मोहब्बत में तब्दील हो गईं. इसी साल अगस्त में दोनों ने सगाई की और प्रियंका की रोका सेरेमनी हुई.
प्रियंका की शादी और सगाई से जुड़ी सभी खबरों को अब तक सीक्रेट रखा गया है और अब दोनों की शादी की खबरें आ रही हैं. देखना होगा कि दोनों शादी की तारीख का आधिकारिक खुलासा मीडिया में करते हैं या गुपचुप तरीके से शादी करते हैं. प्रियंका के लिए निक महत्वपूर्ण हैं और वह अक्सर निक के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
निक जोनस हाल ही में लॉस एंजेलिस में आयोजित LA Lakers VS Minnesota Timberwolves गेम में भाई जो जोनस के साथ नजर आए. दोनों भाइयों ने खेल को खूब एन्जॉय किया. इतना ही नहीं दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है. इसी खेल में फैन्स ने नोटिस किया कि निक जोनस के फोन पर प्रियंका चोपड़ा का वॉलपेपर है.
View this post on Instagram
यह तस्वीर असल में प्रियंका और निक की साथ में खींची गई पहली तस्वीर है. यह तस्वीर तकरीबन साल भर पहले खींची गई थी. प्रियंका और निक जल्द ही जोधपुर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दोनों के द्वारा अपनी शादी को अमेरिका में रजिस्टर कराने की भी खबरें हैं.