scorecardresearch
 

वुमंस डे पर कुछ इस अंदाज में निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा को किया विश

निक जोनस ने इंटरनेशनल वुमंस डे के मौके पर वाइफ प्रियंका चोपड़ा की एक फोटो शेयर की है. उन्होंने इमोशनल पोस्ट भी लिखा है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शानदार बॉन्डिंग समय समय पर सामने आती रहती है. दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं और एक दूसरे का कितना सम्मान करते हैं, इस बात से भी सभी वाकिफ हैं. निक जोनस ने इंटरनेशनल वुमंस डे के मौके पर वाइफ प्रियंका चोपड़ा की एक फोटो शेयर की है. उन्होंने इमोशनल पोस्ट भी लिखा है.

बता दें कि निक ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली है जिसमें प्रियंका रेड गाउन में पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीर दोनों के वेडिंग फंक्शन के दौरान की है. फोटो के साथ निक ने लिखा है- ''सभी महिलाओं को इंटरनेशनल वुमंस डे की ढेर सारी शुभकामनाएं. ये महिला (प्रियंका) रोशनी का श्रोत है और दुनिया भर के लोगों के लिए एक इंस्पिरेशन है. मैं इससे बहुत प्यार करता हूं.''

Advertisement

View this post on Instagram

Happy #internationalwomensday to all the amazing women out there. This incredible woman is a beacon of light and inspiration to so many all around the world. I love you @priyankachopra

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

View this post on Instagram

#SuckerVideo OUT NOW 🍭🍭 This is the first time we’ve worked together but not for a moment did it feel like work. Such a fun family affair…#JonasBrothers and the #JSisters cheering each other on! Proud of you husband. (Link in bio)

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

यही नहीं फोटो पर निक की मां डेनाइस मिलर ने कमेंट करते हुए कहा कि- ''तुम सौभाग्यशाली हो मेरे बच्चे.'' एक हालिया इंटरव्यू के दौरान निक ने प्रियंका संग अपने रिलेशनशिप का खुलासा करते हुए कहा- ये अचानक से होने वाली एक बात थी. एक पल ऐसा आया जब मैं अपने इस फैसले पर थम गया कि प्रियंका ही मेरी जीवनसाथी होंगी जिनके साथ मैं अपना अच्छा और बुरा वक्त बिताऊंगा.

दोनों ने दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्मैद भवन में शादी रचाई. शादी के बाद कई सारी रिसेप्शन पार्टियां रखी गईं. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं. बता दें कि दोनों ने अगस्त, 2018 में सगाई की थी.

Advertisement

कुछ ही दिन पहले Sucker नाम से निक फैमिली ने म्यूजिक वीडियो जारी किया. इस वीडियों के जरिए जहां एक तरफ निक ब्रदर्स की जोड़ी काफी लंबे वक्त के बाद एक साथ काम करती नजर आई वहीं पहली दफा प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखे.

Advertisement
Advertisement