प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जल्द ही अपने रिलेशनशिप को नया आयाम दे सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि 2018 के अंत तक दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों एक दूसरे के परिवार वालों से भी काफी घुलमिल गए हैं. प्रियंका चोपड़ा की हालिया इंस्टाग्राम फोटो इसका प्रमाण है.
फोटो में निक जोनस प्रियंका के भतीजे के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस क्यूट पिक से नजर हटाना मुश्किल है. प्रियंका ने भी कैप्शन में फोटो को क्यूट करार दिया है. फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस क्यूट जोड़ी पर प्यार भरे कमेंट्स कर रहे हैं साथ ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी को भी बेस्ट विशेस दे रहे हैं.
View this post on Instagram
Nephew and boo.. 😍❤️ @ayd.in you r so cute! @irfan525 @stace1711
Advertisement
अगस्त में सगाई करने के बाद अब कहा जा रहा है कि यह जोड़ा दिसंबर या जनवरी में शादी के बंधन में बंध सकता है. प्रियंका जब भी निक से दूर होती हैं, तो वह उन्हें मिस करती हैं और इसकी गवाही उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देता रहा है.
कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कयास लगाया गया है कि प्रियंका चोपड़ा ने अपने मंगेतर निक के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था. वह चांद के इंतजार में थीं ताकि व्रत खोल सकें. बता दें कि लंबे वक्त तक निक संग अपने रिश्ते को छिपाती रहीं प्रियंका अब बेधड़क उनके साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं.
हाल ही में प्रियंका ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें वह लाल रंग की ड्रेस पहने निक के कंधे पर सिर रखे नजर आ रही हैं. खबरों की मानें तो प्रियंका और निक राजस्थान में शादी कर सकते हैं. हालांकि इस बारे में अब तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.