निक जोनस का गाना सकर इंटरनेट पर सुपरहिट हो गया. उन्होंने लंबे वक्त बाद अपने भाई जो जोनस और केविन जोनस के साथ वापसी की थी. एक तरफ जहां उनका ये गाना लोगों की प्लेलिस्ट में नंबर वन होता जा रहा है वहीं दूसरी ओर फैन्स लगातार निक से ये पूछ रहे हैं कि वह प्रियंका चोपड़ा के साथ मिलकर कब एल्बम या सिंगल सॉन्ग लॉन्च करने जा रहे हैं? बता दें कि प्रियंका निक के गाने सकर में नजर आ चुकी हैं.
उन्होंने सोफी टर्नर औऱ डेनियल जोनस के साथ निक के इस सॉन्ग वीडियो में काम किया है. ये बात तो सभी जानते हैं कि प्रियंका गाना गाने का शौक रखती हैं और वह साल 2012 में 'माय सिटी' से डेब्यू कर चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने एक्जॉटिक और I Can't Make You Love Me जैसे गानों में अपनी आवाज दी. तो क्या प्रियंका निक जोनस के साथ कोई गाना या एल्बम लॉन्च करेंगी?
People.com के साथ एक इंटरव्यू में निक जोनस ने कहा, "उसकी आवाज अद्भुत है और हमारे घर में बहुत सा संगीत और नृत्य बसा हुआ है. इसलिए... मैं कह नहीं सकता. अभी हमारी शादी को कुछ ही महीने हुए हैं और हम फिलहाल इसे एन्जॉय कर रहे हैं, बाकी देखते हैं कि चीजें कहां तक जाती हैं." यानि सीधे तौर पर तो निक जोनस ने कुछ भी नहीं कहा लेकिन एक संभावना जता कर बात खत्म कर दी.
Best travel buddy ever..hello Delhi.. so good to be back.. ❤️🇮🇳💋 @nickjonas pic.twitter.com/PSnbx9msTn
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 26, 2019
The Jonas Brothers debut at No. 1 on Billboard Hot 100!! OMGeeeeeee!! I Could not be more proud of you guys (screaming inside)♥️ @nickjonas @kevinjonas @joejonas
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 11, 2019
So good to come home to this! I’m so proud of u baby.. ❤️❤️❤️ @nickjonas @joejonas @kevinjonas @jonasbrothers pic.twitter.com/eRO4Rio1dt
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 13, 2019
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म मैरी कॉम और दिल धड़कने दो में भी गाना गाया था. प्रियंका चोपड़ा को संगीत से बेहद प्यार है और कई रिएलिटी शोज में भी उन्होंने गाने गाये हैं. जल्द ही वह फिल्म द स्काय इज पिंक में काम करती नजर आएंगी. इस फिल्म का प्रोडक्शन भी खुद प्रियंका चोपड़ा के हाथों में है. पिछले काफी वक्त से वह किसी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आई हैं.