scorecardresearch
 

पत्नी प्रियंका के लिए परफेक्ट रिंग ढूंढने के लिए निक जोनस ने ली थी अपने भाईयों की मदद

निक जोनस अपने वीडियो सॉन्ग 'सकर' के प्रमोशन के लिए एक रेडियो शो पर पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने पत्नी प्रियंका चोपड़ा के लिए परफैक्टर रिंग कैसे ढूंढ़ी तो उन्होंने जवाब में एक किस्सा साझा किया.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और  निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

Advertisement

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस ने साल 2018 में शादी कर ली थी. निक और प्रियंका हाल ही में म्यूजिक वीडियो सकर में साथ नजर आए थे. इस वीडियो में  हाल ही में निक अपने वीडियो सॉन्ग 'सकर' के प्रमोशन के लिए एक रेडियो शो पर पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने पत्नी प्रियंका चोपड़ा के लिए परफेक्ट रिंग कैसे ढूंढ़ी तो उन्होंने जवाब में एक किस्सा साझा किया.

सिंगर निक जोनस ने बताया- ''मुझे पता था. प्रियंका ने मुझसे कहा था कि रिंग टिफेनी स्टोर (Tiffany & Co store ) की ही होनी चाहिए क्योंकि इसका उनके पिता के साथ स्पेशल कनेक्शन है जिनकी कुछ समय पहले मौत हो चुकी है. इस दौरान मैंने अपने भाइयों को मदद के लिए बुलाया उन्होंने मेरी मदद की और काफी जद्दोजहद के बाद मैं प्रियंका के लिए परफेक्ट रिंग ढूंढने में सफल रहा'

Advertisement

View this post on Instagram

Happy Women's Day

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

View this post on Instagram

Our sky is pink.. @faroutakhtar @rohitsaraf10 @zairawasim_ @shonalibose_ ❤️

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

View this post on Instagram

Glam baths...yes pls...the #jonasbrothers are back! #sucker Before and after. 🥶 Best hubby ever. @nickjonas ❤️

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका ने बाजीराव मस्तानी के बाद किसी भी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया था. लेकिन वह फिर से हिंदी फिल्मों की तरफ रुख कर रही है. इन दिनों वह फिल्म 'स्काई इज पिंक' की शूटिंग में व्यस्त है. इसका डायरेक्शन शोनाली बोस कर रही हैं. फिल्म इसी साल 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म का स्क्रीनप्ले जूही चतुर्वेदी ने लिखा है. मूवी में प्रियंका के अलावा जायरा वसीम और फरहान अख्तर भी नजर आएंगे. बता दें कि प्रियंका और फरहान अख्तर दूसरी बार साथ में काम करने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों ने 'दिल धड़कने दो' में साथ में काम किया था.

Advertisement
Advertisement