scorecardresearch
 

अमेरिकन शो पर निक जोनस ने समझाया रोका सेरेमनी का मतलब

प्रियंका चोपड़ा को निक के साथ पसंद है उनका सेलेब्रि‍टी नेम 'प्रिक', अमेरिकन टीवी शो 'द टुनाइट शो' में प्रियंका पर पूछे गए सवालों पर नि‍क का दिखा बेबाक अंदाज. देखें वीडियोज.

Advertisement
X
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

शुक्रवार रात को मशहूर अमेरिकन टीवी शो 'द टुनाइट शो' में मेहमान बनकर पहुंचे अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने मंगेतर प्रियंका को लेकर कई बातें शेयर की.

निक जोनस ने भारत में हुई उनकी रोका सेरेमनी के बारे में भी दर्शकों को बताया. खासकर इसके मायने समझाए. खास बात ये कि इस शो की ऑडियंस में प्रियंका चोपड़ा भी बैठीं हुईं थी इसका खुलासा भी निक ने शो के दौरान ही किया.

अब निक जोनस स्पेशल इस टॉक शोज के वीडियोज छाए हुए हैं. 'द टुनाइट शो' के होस्ट फैलन ने जब उनसे पूछा कि क्या उनका कोई सेलिब्रिटी निकनेम भी है तो निक ने कहा कि प्रियंका को प्रिक पसंद है, इस पर होस्ट ने जोड़े से इस निकनेम के उपयोग से बचने की सलाह दी. निक पहली बार प्रियंका के साथ अपने संबंधों को लेकर इतने बेबाक दिखे.

Advertisement

जब होस्ट ने रोका सेरेमनी की तस्वीर दिखाकर कर इसके मायने पूछे तो निक ने समझाते हुए कहा कि इससे दोनों पक्षों के परिवार ने रिश्ते को मुहर लगा दी है. निक ने इस अनुभव को आध्यात्मिक बताया, उन्होंने बताया कैसे पूजा-पाठ के साथ मंत्रोच्चारण के साथ ये रसम संपन्न होती है. निक ने कहा, 'मुझे और प्रियंका को परिवार के साथ समय बिताकर अच्छा लगा. यह पल निजी था लेकिन हमने बाद में दुनिया को इसके बारे में उत्साहित होकर बताया.'

Advertisement
Advertisement