शुक्रवार रात को मशहूर अमेरिकन टीवी शो 'द टुनाइट शो' में मेहमान बनकर पहुंचे अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने मंगेतर प्रियंका को लेकर कई बातें शेयर की.
निक जोनस ने भारत में हुई उनकी रोका सेरेमनी के बारे में भी दर्शकों को बताया. खासकर इसके मायने समझाए. खास बात ये कि इस शो की ऑडियंस में प्रियंका चोपड़ा भी बैठीं हुईं थी इसका खुलासा भी निक ने शो के दौरान ही किया.
.@PriyankaChopra and @nickjonas reveal their celebrity couple nickname. Tune in to #FallonTonight to see more! pic.twitter.com/OwZUY0RgpK
— Fallon Tonight (@FallonTonight) September 8, 2018
अब निक जोनस स्पेशल इस टॉक शोज के वीडियोज छाए हुए हैं. 'द टुनाइट शो' के होस्ट फैलन ने जब उनसे पूछा कि क्या उनका कोई सेलिब्रिटी निकनेम भी है तो निक ने कहा कि प्रियंका को प्रिक पसंद है, इस पर होस्ट ने जोड़े से इस निकनेम के उपयोग से बचने की सलाह दी. निक पहली बार प्रियंका के साथ अपने संबंधों को लेकर इतने बेबाक दिखे.
जब होस्ट ने रोका सेरेमनी की तस्वीर दिखाकर कर इसके मायने पूछे तो निक ने समझाते हुए कहा कि इससे दोनों पक्षों के परिवार ने रिश्ते को मुहर लगा दी है. निक ने इस अनुभव को आध्यात्मिक बताया, उन्होंने बताया कैसे पूजा-पाठ के साथ मंत्रोच्चारण के साथ ये रसम संपन्न होती है. निक ने कहा, 'मुझे और प्रियंका को परिवार के साथ समय बिताकर अच्छा लगा. यह पल निजी था लेकिन हमने बाद में दुनिया को इसके बारे में उत्साहित होकर बताया.'