scorecardresearch
 

निक जोनस ने पत्नी प्रियंका चोपड़ा को गिरने से कैसे बचाया? वीडियो में देखें

पत्नी को हर संकट से बचाने का वचन निक जानेस बखूबी निभा रहे हैं. जोनस ब्रदर्स कॉन्सर्ट में प्रियंका को पति निक जोनस ने सीढि़यों से गिरकर चोटिल होने से बचा लिया. इस खबर से दोनों के तलाक की अफवाह फैला रहे सूत्रों को जरूर बुरा लग सकता है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की कई तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की कई तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं.

Advertisement

लगता है शादी के दौरान पत्नी प्रियंका चोपड़ा को हर संकट से बचाने का 'वचन' निक जानेस बखूबी निभा रहे हैं. हाल ही में जोनस ब्रदर्स कॉन्सर्ट में इसका सबूत भी मिला जब, प्रियंका को पति निक जोनस ने सीढ़ियों से गिरकर चोटिल होने से बचा लिया. हालांकि इस खबर से दोनों के तलाक की अफवाह पर खुश हो रहे लोगों को बुरा भी लग सकता है.

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस का साथ देने जोनस ब्रदर्स कॉन्सर्ट में पहुंची थी. बैकस्टेज पर सीढ़ियों से उतरने के दौरान प्रियंका का पैर अचानक फिसल गया. वो तो भला हो पति निक का जिनकी मुस्तैदी ने प्रियंका को गिरने से बचा लिया.

View this post on Instagram

Her reaction 😂😂😂 god she's adorable 😂😂❤❤ @priyankachopra

A post shared by Priyanka Chopra Online (@priyankaonline) on

Advertisement

आजकल निक जोनस अपने भाइयों जो जोनस और केविन जोनस के साथ दो नए गानों 'सकर' और 'कूल' के कॉन्सर्ट की वजह से चर्चा में हैं. इसी कॉन्सर्ट के दौरान बैकस्टेज पर एक फैन दोनों का वीडियो बना रहा था जब यह हादसा भी कैमरे पर रिकॉर्ड हो गया. इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों हाथ में हाथ लिए सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे.

फिर अचानक निक अपने बाइसेप्स से प्रियंका को बचाते दिख रहे हैं. आखिर निक से प्रियंका को शर्मिंदा होने से बचा लिया. देसी गर्ल प्रियंका भी कम नहीं है. उन्होंने अपनी प्यारी सी हंसी के पीछे इस इंबैरेसिंग मोमेंट को कवर कर लिया. बताते चलें कि कॉन्सर्ट में प्रियंका बेहद स्टनिंग लग रहे थीं.  

जोनस ब्रदर्स के सकर गाने में प्रियंका चोपड़ा भी हैं. लेकिन उन्होंने अब तक जोनस ब्रदर्स को इस गाने की परफॉरमेंस के लिए स्टेज पर जॉइन नहीं किया है. उम्मीद है जल्द ही पीसी के साथ-साथ सोफी और डेनियल भी जोनस ब्रदर्स के साथ स्टेज पर नजर आएंगीं.

Advertisement
Advertisement