scorecardresearch
 

स्टेज से निक ने प्रियंका को कहा- आई लव यू, फीमेल फैंस ने यूं किया रिएक्ट

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस का प्यार किसी से छिपी नहीं है. हाल ही में निक जोनस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें निक प्रियंका को स्टेज पर से आई लव यू कहते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस

Advertisement

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर निक जोनस का प्यार किसी से छिपा नहीं है. शादी से पहले और अब, दोनों जिस तरह अपने प्यार को ओपनली जाहिर किया करते थे, वैसे ही आज भी हैं. हाल ही में निक जोनस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें निक प्रियंका को स्टेज पर से आई लव यू कहते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, जोनस ब्रदर्स के म्यूजिकल टूर "द हैपीनेस बिगिन्स" के शो के दौरान निक स्टेज पर से ही प्रियंका चोपड़ा को आई लव यू कहते नजर आ रहे हैं. गाने के बीच में प्रियंका के लिए इस तरह प्यार का इजहार करना निक और प्रियंका के फैंस को भा गया. कॉन्सर्ट में पहुंची एक महिला फैन ने निक के इस मोमेंट का वीडियो बनाया. फैन ने इस मोमेंट को शानदार बताया.

Advertisement

कॉन्सर्ट में प्रियंका अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ पहुंची थीं. इस दौरान निक अपनी पत्नी प्रियंका और सास मधु चोपड़ा के नजदीक जाकर उनसे हाथ मिलाते हुए नजर आए.

View this post on Instagram

Nick saying I love you to Pri is the cutest thing. No matter what he's doing, his mind always runs back to her ♥️♥️ #nickjonas #priyankachopra #mrandmrsjonas #nickyanka

A post shared by Nick&Priyanka Jonas FC (@nickyanka18) on

पिछले कुछ दिनों से निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा, जोनस ब्रदर्स म्यूजिकल कॉन्सर्ट में बिजी हैं. दोनों को कई परफॉरमेंस के दौरान एक साथ स्पॉट किया गया है. पिछले दिनों अनुपम खेर ने भी न्यूयॉर्क में हुए एक कॉन्सर्ट की तस्वीरें साझा की थी. उन्होंने कॉन्सर्ट में इनवाइट करने के लिए प्रियंका और निक को थैंक्स कहा था.

प्रियंका चोपड़ा जल्द ही बॉलीवुड फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. शोनाली बोस के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम मुख्य किरदार में हैं.

Advertisement
Advertisement