एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर निक जोनस का प्यार किसी से छिपा नहीं है. शादी से पहले और अब, दोनों जिस तरह अपने प्यार को ओपनली जाहिर किया करते थे, वैसे ही आज भी हैं. हाल ही में निक जोनस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें निक प्रियंका को स्टेज पर से आई लव यू कहते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, जोनस ब्रदर्स के म्यूजिकल टूर "द हैपीनेस बिगिन्स" के शो के दौरान निक स्टेज पर से ही प्रियंका चोपड़ा को आई लव यू कहते नजर आ रहे हैं. गाने के बीच में प्रियंका के लिए इस तरह प्यार का इजहार करना निक और प्रियंका के फैंस को भा गया. कॉन्सर्ट में पहुंची एक महिला फैन ने निक के इस मोमेंट का वीडियो बनाया. फैन ने इस मोमेंट को शानदार बताया.
कॉन्सर्ट में प्रियंका अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ पहुंची थीं. इस दौरान निक अपनी पत्नी प्रियंका और सास मधु चोपड़ा के नजदीक जाकर उनसे हाथ मिलाते हुए नजर आए.
View this post on Instagram
पिछले कुछ दिनों से निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा, जोनस ब्रदर्स म्यूजिकल कॉन्सर्ट में बिजी हैं. दोनों को कई परफॉरमेंस के दौरान एक साथ स्पॉट किया गया है. पिछले दिनों अनुपम खेर ने भी न्यूयॉर्क में हुए एक कॉन्सर्ट की तस्वीरें साझा की थी. उन्होंने कॉन्सर्ट में इनवाइट करने के लिए प्रियंका और निक को थैंक्स कहा था.
प्रियंका चोपड़ा जल्द ही बॉलीवुड फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. शोनाली बोस के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम मुख्य किरदार में हैं.