हॉलीवुड एक्टर बेन एफ्लेक ने हाल ही में ऐलान किया था कि वे बैटमैन के किरदार को आगामी फिल्मों में नहीं निभाएंगे. बैटमैन का कैरेक्टर पिछले कई दशकों से हॉलीवुड का एक अहम सुपरहीरो किरदार रहा है और क्रिस्टोफर नोलन जैसे डायरेक्टर्स तक बैटमेन को लेकर फिल्म बना चुके हैं. बेन की घोषणा के बाद बैटमैन के किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है. कई हॉलीवुड सितारों का नाम इस रोल के लिए सामने आ रहा है.
इनमें एक नाम प्रियंका चोपड़ा के पति और म्यूज़िशियन निक जोनस का भी है. खास बात ये कि निक ने खुद बैटमैन का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की है. एक इंटरनेशनल पब्लिकेशन ने बैटमैन की तस्वीर पोस्ट करते हुए फैंस से पूछा था कि बेन के बाद अब किस एक्टर को बैटमैन का किरदार निभाना चाहिए? इस पोस्ट में लिखा था बेन एफ्लेक अब बैटमैन के किरदार में नज़र नहीं आएंगे.
मैट रीव्स द्वारा निर्देशित फिल्म में युवा बैटमैन पर फोकस किया जाएगा और माना जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स बैटमैन के रोल के लिए जोर-शोर से तलाश में लगे हुए हैं. फिल्म 25 जून 2021 को रिलीज़ होगी. आपको क्या लगता है कि किसे बैटमैन का किरदार निभाना चाहिए. इस पोस्ट पर निक ने रिप्लाई करते हुए कहा, "पहला नाम निक और दूसरा नाम जोनस."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
बता दें कि 11 साल पहले आई फिल्म डार्क नाइट को बैटमैन सीरीज की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है. इसमें बैटमैन का किरदार क्रिस्चिशन बेल ने निभाया था जो अपनी फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में जोकर के रोल को हीथ लेजर ने अमर कर दिया था.
हीथ लेजर किरदार में इतना डूब गए थे कि उन्होंने फिल्म के बाद आत्महत्या कर ली थी. हीथ को जोकर के रोल के लिए ऑस्कर अवार्ड भी मिला था. फिल्म का निर्देशन लेजेंडरी डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने किया था. इस फिल्म को आज भी कई क्रिटिक्स कई मायनों में सर्वश्रेष्ठ क्राइम फिल्मों में शुमार करते हैं.