scorecardresearch
 

रिंकिया के पापा गाकर तहलका मचाने वाले विदेशी ने अब गाया सपना का गाना, वीडियो वायरल

Nigerian Singer Samuel Singh Sing Sapna Choudhary Ssong, Gajban Haryanvi Song: डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर हरियाणा की सुपरस्टार डांसर सपना चौधरी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में है. सपना चौधरी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनके गाने 'गजबन पानी ने चाली...' को एक विदेशी सिंगर गाता दिख रहा है.

Advertisement
X
Nigerian Singer Samuel Singh Sing Sapna Choudhary Ssong, Gajban Haryanvi Song
Nigerian Singer Samuel Singh Sing Sapna Choudhary Ssong, Gajban Haryanvi Song

Advertisement

डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर हरियाणा की सुपरस्टार डांसर सपना चौधरी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में है. सपना चौधरी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनके गाने 'गजबन पानी ने चाली...' को एक विदेशी सिंगर गाता दिख रहा है. यह विदेशी सिंगर कोई और नहीं बल्कि नाइजीरिया के मशहूर यूट्यूबर और सिंगर सैमुअल हैं.

सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर सैमुअल का गाना शेयर करते हुए उन्हें शुक्रिया अदा किया और लिखा... 'करे वो ग़ुरूर कैसे कामयाबी पर, देखी हो बर्बादी जिसने क़रीब से'. सपना द्वरा शेयर किए गए वीडियो में सैमुअल सपना चौधरी के फेसम सॉन्स 'गजबन' को गाते नजर आ रहे हैं. सपना चौधरी के इस पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

View this post on Instagram

करे वो ग़ुरूर कैसे कामयाबी पर देखी हो बर्बादी जिसने क़रीब से Thanks you so much @samuelsinghng @iamteeban #proud_to_be_desi #haryanvi #power_of_positivity #desi_queen👑 #jaatni👑 #thanksgod

Advertisement

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

सैमुअल का भारतीय देसी गानों में एफ्रो टच काफी पसंद किया जाता है. वो इससे पहले भी सपना चौधरी का सबसे मशहूर गाना 'तेरी आंख्या का यो काजल' गा चुके हैं. यही नहीं, सैमुअल सिंह ने कई भोजपुरी गाने गाकर सनसनी फैला चुके हैं. उनकी पॉपुलरिटी इतनी है कि सैमुअल के गाए हुए कई भोजपुरी गानों के कवर सॉन्ग ने ऑरिजिनल गानों के व्यूज को पछाड़ दिया है.

सैमुअल का सबसे लोकप्रिय गाना 'रिकिंया के पापा' है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भोजपुरी के मशहूर अभिनेता व सिंगर मनोज तिवारी द्वारा गाया गया ये गाना गाकर सैमुअल रातों रात सुर्खियों में आ गए थे. उनके इस गाने को 1.3 करोड़ बार देखा जा चुका है. वहीं उन्होंने कई भोजपुरी गाने भी गाए हैं, जिसमें पवन सिंह का सबसे हिट गाना 'लगावेलू तू लिपिस्टिक' और भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार सिंगर अरविंद अकेला उर्फ कल्लू का 'चोलिया के हूंक राजा जी' गाना भी शामिल है. इसके अलावा वो कई बॉलीवुड गानों का कवर भी गा चुके हैं.

सैमुअल क्यों गाते हैं भारतीय गाने?

नाइजीरिया के यूट्यूबर और सिंगर ने भारत में अपने कैंसर की बीमारी का इलाज करवाया था. पेशे से ट्रांसपोर्ट व्यवसायी सैम्युअल ने इस दौरान खूब भारतीय गाने सुने और उन्हें यहां के गानों में दिलचस्पी आने लगी. भारत में छह महीने रहने के दौरान उन्हें भारत से काफी लगाव हो गया. इसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए भी भारत को ही चुना. उन्होंने राजस्थान की एक यूनिवर्सिटी से बी.टेक किया और अपने कॉलेज के दिनों में खूब भारतीय गाने गाए.

Advertisement

उनके गाने के अंदाज को पसंद किया जाने लगा. इसी दौरान उन्होंने अपने कॉलेज के एक कार्यक्रम में भोजपुरी गाना 'लगावेलू जब लिपिस्टिक...' पर परफॉर्म किया. इस गाने ने उन्हें स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने नाइजिरिया वापसी के बाद कई भारतीय गाने गाए हैं जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. वो हरियाणवी, पंजाबी, भोजपुरी और हिन्दी के कई गानों का कवर गा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement