scorecardresearch
 

नीति मोहन-निहार पांड्या का वेडिंग रिसेप्शन टला, ये है वजह

पॉपुलर सिंगर नीति मोहन ने 15 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड निहार पांड्या से शादी की. शादी में जहां तमाम सेलेब्रिटीज शामिल हुए. अब खबर है कि नीति-निहार ने अपना वेडिंग रिसेप्शन स्थगित कर दिया है.

Advertisement
X
निहार पांड्या-नीति मोहन
निहार पांड्या-नीति मोहन

Advertisement

पॉपुलर सिंगर नीति मोहन, एक्टर निहार पांड्या संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. शादी 15 फरवरी को हैदराबाद में सम्पन्न हुई. उनकी शादी में कई सेलेब्रिटीज शामिल हुए, लेकिन नीति के पापा ब्रज मोहन शर्मा इस शादी में शरीक नहीं हो पाए. दरअसल, सिंगर के पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई और उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा. अब खबर है कि नीति मोहन ने अपना रिसेप्शन भी टाल दिया है.  

नीति और निहार मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपनी शादी का रिसेप्शन देने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने इस ग्रैंड रिसेप्शन को स्थगित कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निहार ने सभी गेस्ट को मैसेज कर इसकी जानकारी दी. हालांकि, उनका रिसेप्शन कब होगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कपल की शादी के फोटोज भी अभी तक सामने नहीं आए हैं.

Advertisement

बता दें कि नीति के पिता की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था. शादी के एक दिन पहले से ही वो काफी असहज महसूस कर रहे थे. उन्हें बहुत थकान थी. बकौल मुक्त‍ि, उनके पिता अधिक फिजिकल स्ट्रेस नहीं ले सकते. इसलिए उन्हें होटल में श‍िफ्ट करना पड़ा था. हमने होटल में डॉक्टर्स को बुलाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने सलाह दी कि पापा को हॉस्प‍िटल में भर्ती कराया जाए. इसलिए उन्हें भर्ती कराया गया.

View this post on Instagram

A post shared by NEETI MOHAN (@neetimohan18) on

View this post on Instagram

💗 Concept: @kalkifashion Photography: @aknottytale Outfits: @kalkifashion Styled By: @saachivj assisted by @kotharimegha @nancyshahh Accessories: @kalkiaccessories @theroyaljewels_ by @s.zaveri @aquamarine Makeup: @anumariyajose @hmua_ruchishah @neerajnavare.makeupartist Hair: @niveditha_nayak @bijal_chauhan Location: @plumbybentchair & @lordofthedrinksofficial @heena_batra @premavshetty @jagtap721

A post shared by NEETI MOHAN (@neetimohan18) on

View this post on Instagram

THIS MOMENT 😇 #Blessed @kmohan12 @mohanshakti @muktimohan Concept: @kalkifashion Photography: @aknottytale Outfits: @kalkifashion Styled By: @saachivj assisted by @kotharimegha @nancyshahh Accessories: @kalkiaccessories @theroyaljewels_ by @s.zaveri @aquamarine Makeup: @anumariyajose @hmua_ruchishah @neerajnavare.makeupartist Hair: @niveditha_nayak @bijal_chauhan Location: @plumbybentchair & @lordofthedrinksofficial @heena_batra @premavshetty @jagtap721

A post shared by NEETI MOHAN (@neetimohan18) on

Advertisement

View this post on Instagram

Gaane ga ke bhi happy 🎤 Shoot kar ke bhi happy 🎥 Promote karke aur bhi happy 🐒 #KitheRehGaya @saachivj 😘 @neerajnavare.makeupartist 💄 Outfit @materialgbyprishakritika

A post shared by NEETI MOHAN (@neetimohan18) on

नीति ने दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड निहार पांड्या से शादी की. नीति और निहार पिछले 4 साल से डेट कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकारा नहीं था. उनकी शादी में आयुष्मान खुराना, उनकी पत्नी ता‍हिरा कश्यप, अपारशक्त‍ि खुराना, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा आदि शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement