लोकप्रिय डीजे और वीजे निखिल चिनपा 'सबमर्ज डांस प्रोजेक्ट' के लिए शिलॉन्ग की यात्रा करने वाले थे, लेकिन डेंगू से पीड़ित होने के कारण उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी. निखिल ने शनिवार को ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य की हालत को साझा किया.
उन्होंने लिखा, 'सभी शिलांग में हैं. मैं एक सप्ताह से डेंगू बुखार से पीड़ित हूं और यात्रा करने के लिए मैं अभी ठीक नहीं हूं. अभी मैं अभी हाल ही अस्पताल से बाहर आया हूं.'
Hi everyone in Shillong. I've been battling dengue fever for a week now and am still not
well enough to travel.... http://t.co/guBF1X4iNK
— Nikhil Chinapa (@nikhilchinapa) October 3, 2015
उन्होंने कहा, 'मैं आप सब के साथ सबमर्ज डांस प्रोजेक्ट के लिए उत्साहित था और मैं पूरी तरह निराश हूं कि मैं इसमें शामिल नहीं हो पाया. मुझे यकीन है कि मेगा प्रतिभाशाली अलबीन
मायर्स और नावेद खान के साथ आपका अद्भुत समय होगा. आनंद लो और मच्छरों से दूर रहें. '
सबमर्ज भारत का प्रमुख डांस पोर्टल है. इसकी शुरुआत 2003 में की गई. सबमर्ज का लक्ष्य दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ डीजे के साथ भारतीय नृत्य संगीत प्रेमियों जोड़ना है.
इनपुट: IANS