scorecardresearch
 

कभी डेंटिस्‍ट बनना चाहती थीं राब्‍ता स‍िंगर न‍िकिता गांधी, सुनाया द‍िलचस्‍प किस्‍सा

ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित इंडिया टुडे माइंड रॉक्स में स‍िंगर न‍िकिता गांधी ने शिरकत की. राब्‍ता, स्‍त्री के आओ कभी हवेली गाने से शोहरत पाने वाली न‍िक‍िता ने इवेंट में अपने फिल्‍मी कर‍ियर के स्‍ट्रगल पर चर्चा की.

Advertisement
X
न‍िकि‍ता गांधी
न‍िकि‍ता गांधी

Advertisement

Nikhita Gandhi enthralls the crowd at Mind Rocks 2019 ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित इंडिया टुडे माइंड रॉक्स में स‍िंगर न‍िकिता गांधी ने शिरकत की. राब्‍ता, स्‍त्री के आओ कभी हवेली गाने से शोहरत पाने वाली न‍िक‍िता ने इवेंट में अपने फिल्‍मी कर‍ियर के स्‍ट्रगल पर चर्चा की. निकिता ने बताया, मैंने कभी कल्‍पना नहीं की थी कि एक द‍िन स‍िंगर बनूंगीं. जब मैं एआर रहमान से मिली, उस वक्‍त डेंट‍िस्‍ट बनने की पढ़ाई कर रही थी. लेकिन वो सब पीछे छूट गया और आज यहां हूं.

न‍िकिता ने बताया कि वो ह‍िंदी गानों के साथ तमिल, तेलुगू और बंगाली भाषा में भी कई गाने गा चुकी हैं. लेकिन अपने अब तक के सबसे पंसदीदा प्रोजेक्‍ट के बारे में न‍िक‍िता ने बताया वो अनुराग बसु की फिल्‍म जग्‍गा जासूस थी. मैंने उसके ल‍िए महीनों खास तैयारी की थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Checkout my chill take on the song ‘One Kiss’ by Dua Lipa !!! Link to the full song is in my bio!!!! Thank you @shubhammandhyanphotography for shooting it #onekiss #onekissdualipa #dualipa #cover #coversong #calvinharris #single #rendition #foryou #vibe #vibin #feelit #feelings #love #somethinginyou #nikig #nikita #nikhita #nikhitagandhi #singer

A post shared by Nikhita Gandhi (@nikhitagandhiofficial) on

View this post on Instagram

Nothing more beautiful than performing with the setting sun bathing our backs while we sing our hearts out for a festival full of eager listeners and music lovers! #whpnaturallight ##WHPNaturalLight #raatbaaki #bmp #bollywoodmusicproject #sundown #sunset #music #love #dowhatyoulove #happiness #sunkissed #yellow #festival #songforyou

A post shared by Nikhita Gandhi (@nikhitagandhiofficial) on

न‍िक‍िता का स्‍त्री फिल्‍म में गाया ह‍िट नंबर आओ कभी हवेली दर्शकों को खूब पसंद आया. लेकिन इसके पीछे एक द‍िलचस्‍प कहानी है, ज‍िसका खुलासा न‍िकिता ने किया. उन्‍होंने बताया कि मुझे स्‍टूड‍ियो में इस गाने का रैप सॉन्‍ग गाने को बुलाया गया था. उस वक्‍त तो बादशाह भी इस गाने का ह‍िस्‍सा नहीं थे. लेकिन सारी चीजें बाद में बदलीं, फिर मैं इस गाने की स‍िंगर बन गई.

Advertisement
Advertisement