एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग को टीवी शो निमकी मुखिया से पॉपुलैरिटी मिली. भूमिका की जबरदस्त एक्टिंग ने उन्हें फैंस का फेवरेट बना दिया है. टीआरपी में भी ये शो बना हुआ है. खबर है कि भूमिका गुरुंग डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में अपने फ्रेंड कीथ संग पार्टिसिपेट करने वाली थीं. लेकिन अब उन्होंने इस शो से अपने हाथ खींच लिए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूमिका गुरुंग और उनके फ्रेंड कीथ ने सलमान खान के शो के लिए हां कर दिया था. लेकिन अब उन दोनों ने अपना नाम वापस ले लिया है. सूत्रों का कहना है कि भूमिका और कीथ की मेकर्स से बातचीत चल रही थी. उन्होंने शो के लिए कंफर्मेशन भी दिया थी. लेकिन बात नहीं बन पाई और आखिरी वक्त पर उन्होंने अपनी दावेदारी वापस ले ली.
View this post on Instagram
इस खबर को कंफर्म करते हुए एक वेबसाइट से बातचीत में भूमिका ने कहा- ''हां, हम नच बलिए 9 में पार्टिसिपेट करने के लिए एक्साइटेड थे. लेकिन चीजें नहीं बन पाई. कुछ सही नहीं हो पाया लेकिन हम अगली बार जरूर शो में आना चाहेंगे. मैं इस समय मुश्किल समय से गुजर रही हूं. बहुत सारी चीजों के साथ संघर्ष कर रही हूं, लेकिन इन सभी के अलावा नच बलिए को छोड़ने की दूसरी भी कई वजहें थीं.''
मालूम हो भूमिका और कीथ का रिश्ता कई बार सुर्खियों में रहा है. पिछले साल भूमिका और कीथ की सगाई और रोका सेरेमनी हुई थी. लेकिन इस साल जनवरी में उन्होंने रोका तोड़ दिया था. दोनों अलग हो गए थे. लेकिन मार्च में वे साथ आए. अभी कीथ और भूमिका के स्टेट्स का किसी को नहीं पता. ये भी जानकारी नहीं है कि भूमिका और कीथ नच बलिए 9 में बतौर कपल पार्टिसिपेट करने वाले थे या एक्स कपल.