भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को निधन हो गया. वह लंबे वक्त से बीमार थे और उनका AIIMS में इलाज चल रहा था. तमाम दिग्गज नेताओं और बॉलीवुड हस्तियों ने जेटली के निधन पर शोक जताया है.
तमाम लोग अरुण जेटली के परिवार को सांत्वना दे रहे हैं. कई राजनेता और सेलिब्रिटी अरुण जेटली से जुड़ी यादें भी साझा कर रहे हैं. इसी बीच अक्षय कुमार के अपोजिट एयरलिफ्ट में नजर आई एक्ट्रेस निमरत कौर ने भी दिलचस्प जानकारी साझा की है जो उनके और जेटली के बीच कॉमन है.
इन TV सितारों के फूफा हैं अरुण जेटली, कुछ ऐसा है परिवार का रिलेशन
निमरत ने बताया कि उन्हें कभी भी अरुण जेटली से मिलने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन वह भी उसी कॉलेज में पढ़ी हैं जिसमें अरुण जेटली पढ़े हैं. निमरत ने ट्वीट लिखा, भावुक हृदय से अरुण जेटली जी के निधन पर सहानुभूति. कभी भी उनसे मिलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उनके ही कॉलेज में पढ़ने का मौका मुझे मिला था. उनका योगदान और विरासत आने वाली पीढ़ियों के साथ रहेंगी.
अरुण जेटली के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक, कहा- एक और महान नेता को खो दिया
Deepest condolences and heartfelt grief on the passing of Arun Jaitley ji. Never had the opportunity to meet him but always felt great fortune in sharing the same college as him. His contributions and remarkable legacy remain exemplary for generations to come. #RIPArunJaitley
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) August 24, 2019
अरुण जेटली की भतीजी और टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रीट्वीट कर दुख जताया. लता मंगेशकर ने भी अरुण जेटली संग अपनी तस्वीर साझा करते हुए जेटली के निधन पर शोक प्रकट किया है. लता मंगेशकर ने ट्वीट में लिखा, जेटली अक्सर उनसे मिलने आया करते थे और वे लंबे वक्त तक साथ बैठकर बातें करते थे.
लता मंगेशकर ने लिखा, "अरुण जेटली जी के निधन की खबर सुनकर बहुत ज्यादा दुखी हूं. एक प्रभावी, संपूर्ण नेता और हमारे पूर्व वित्त मंत्री. बहुत विनम्र थे, वह अक्सर मिलने आया करते थे और हम बहुत देर तक बातें करते रहते थे. वे यादें हमेशा साथ रहेंगी. दिल से उनके परिवार के लिए संवेदनाएं."